एयरपोर्ट पर 14.8 KG सोना के साथ पकड़ी गई DGP की बेटी, IPS पिता की धौंस दिखा पुलिस एस्कॉर्ट में चलती थी

एयरपोर्ट पर 14.8 KG सोना के साथ पकड़ी गई DGP की बेटी, IPS पिता की धौंस दिखा पुलिस एस्कॉर्ट में चलती थी
`फिल्म अभिनेत्री रान्या राव को दुबई से सोना तस्करी करने के आरोप में कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर DRI ने गिरफ्तार किया गया है। वह सोमवार 3 मार्च की रात को दुबई से 14.80 किलोग्राम सोना लेकर आई थी।जिनकी क़ीमत 12 करोड़ रुपये से ज़्यादा बताई गई, कर्नाटक के वरिष्ठ IPS अधिकारी एवं कर्नाटक राज्य पुलिस आवास निगम में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद पर तैनात के. रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि दुबई से संचालित होने वाले सोने की तस्करी गिरोह में रान्या सक्रिय रूप से शामिल है। 33 साल की रान्या राव लगातार दुबई की यात्रा कर रही थी। वह पिछले 15 दिनों में दुबई की चार बार यात्रा कर चुकी थी। वह सोने का एक बड़ा हिस्सा पहनकर और अपने कपड़ों में सोने की छड़ें छिपाकर सोने की तस्करी की थी। गिरफ्तारी के बाद DRI ने महिला के घर पर छापा मारकर ₹2.06 करोड़ की ज्वैलरी और ₹2.67 करोड़ कैश भी ज़ब्त किया है।