चौमहला /झालावाड़ –अवैध खनन पर कार्यवाही करने गई टीम पर जे सी बी चढ़ाने का किया प्रयास ,प्रशासन ने कसा अवैध खनन पर शिकंजा

संस्कार दर्शन न्यूज़ /रमेश मोदी – गंगधार तहसील क्षेत्र के सुनारी गांव में चाचूर्णी नदी के नजदीक सिवाय चक भूमि पर अवैध खनन पर राजस्व विभाग टीम ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुवे एक जे सी बी मशीन को जप्त कर पुलिस के सुपुर्द किया । अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जाबांज अधिकारी गंगधार तहसीलदार जतिन दिनकर के नेतृत्व में राजस्व टीम ने सुनारी गांव में चाचूर्णी नदी के समीप सिवाय चक भूमि में अवैध खनन करते हुवे एक जे सी बी को जप्त कर पुलिस के सुपर्द किया है तहसील दार जतिन दिनकर ने बताया कि सुनारी के पास चाचूर्णी नदी में सिवाय चक की भूमि में बड़ी मात्रा में अवैध खनन किये जाने की सूचना मिली थी ,सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुवे राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुचे वँहा सि वाय चक भूमि 10 से 20 बीघा जमीन में जे सी बी मशीन से अवैध खनन किया जा रहा था , जिसे हमने जप्त कर पुलिस को सूचना दी ,पुलिस के आने से पहले ही ड्राइवर जे सी बी मशीन को भगाकर लेजाने लगा तो पटवारियों ने उसे रोकने की कोशीश की तो उसने उन पर जे सी बी मशीन चढ़ाने का प्रयास किया ,जप्ती की कार्यवाही केदौरान क्षेत्र के कई प्रभावशाली व्यक्तियों के मोबाइल से जे सी बी मशीन छोड़ने का अनुरोध किया गया ,। उनको कहा कि कानून अपना काम कर रहा है राज कार्य मे बाधा उत्पन्न न करे, और अवैध कार्य करने वालो को बढ़ावा न दे अन्यथा उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी ,पुलिस के पहुँचने पर जे सी बी मशीन जप्त कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।