रतलामताल

गाड़ी लोहार परिवारों को आवासीय पट्टे की मांग मंजूर नही होने पर कांग्रेस नेता बैठे धरने पर 

——————————

किशनगढ़ ताल

ठाकुर शंभू सिंह तंवर

ताल जावरा रोड़ पर तहसील कार्यालय के पीछे गाढ़ोलिया लुहार समाज द्वारा कई वर्षो से परिवार सहित निवास करते हुए अधिकांश परिवारों के ताल नगर के राशन कार्ड एवं मतदाता परिचय पत्र एवं आधार कार्ड आदि बने हुए है परंतु जहां वे निवासरत है ,वह भुमि ग्राम पंचायत भैंसाना की सीमा में लगती है और उन परिवारों के दस्तावेज ताल नगर परिषद के बने होने से न तो वे ग्राम पंचायत भैंसाना से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ले पा रहे है और न ही ताल नगर परिषद से ?इस कारण उन परिवारों के आवासीय पट्टो की मांग लम्बे समय से की जा रही है किंतु पट्टे प्राप्त नही हुए। इसे लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष बंकटलाल राठौर के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने ताल तहसीलदार पारस नाथ मिश्रा को ज्ञापन देकर पट्टे देने की मांग की है ।,मांग पूरी नहीं होने पर चेतावनी दी गई थी कि 22जुन को नगर परिषद के सामने कांग्रेसजन धरने पर बैठेंगें।

मांग पूरी नहीं होने पर कांग्रेस जन आज से बैठे धरने पर-

आज कांग्रेस पार्षद बंकट राठौड़ ने ब्लॉक कांग्रेस के नेतृत्व में ताल में धरना आयोजित कर दिया है। कांग्रेस विधायक मनोज चावला, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनिल शुक्ला,पार्षद पवन मोदी सहित कांग्रेस के कई नेता धरना प्रदर्शन में शामिल होकर ब्लॉक कांग्रेस के नेतृत्व में ताल में धरना आयोजित कर दिया। परिणाम क्या निकलता है यह भविष्य के गर्त में छिपा हुआ है? स्मरण रहे पार्षद एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष बंकट राठौड़ ने संकल्प लिया था कि जब तक इनके पट्टे नहीं बन जाते वे नंगें पैर ही रहेंगे।आज भी नंगें पैर घुम रहे हैं।

———————————–

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}