समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 28 अगस्त 2023

***********************
प्रभु पधारेंगे आपके द्वार करें उनका स्वागत सत्कार – श्री कुमावत
पूर्व मंत्री श्री वर्मा भी होगे सम्मिलित
मंदसौर। मंदसौर के राजाधिराज भगवान आशुतोष पशुपतिनाथ महादेव आज अपने भक्तो का हाल जानने के लिए शाही रथ में सवार होकर निकलेगे। शाही सवारी का स्वागत सत्कार भव्य रूप से करें।
उक्त अपील करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमावत ने बताया कि शाही सवारी में शामिल होने के लिए पूर्व मंत्री वरिष्ठ कांग्रेस नेता विधायक सज्जनसिंह वर्मा ,मध्यप्रदेश कांग्रेस की उपाध्यक्ष एवं जिला संगठन प्रभारी डॉ अर्चना जायसवाल एवं अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण मंदसौर आयोजन में पधार रहे हैं। मंदसोरवासी अधिक से अधिक संख्या में शाही सवारी में पधारें और भगवान का स्वागत करें।
=====================
संवर्धिनी चिंतन सम्मेलन 3 सितम्बर को
वर्तमान परिस्थितियों को लेकर मातृशक्ति का सम्मेलन होगा
=============================
मुख्यमंत्री ने जिले की 2 लाख 56 हजार लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन पर 6 करोड़ 41 लाख का अमूल्य उपहार दिया – विधायक श्री सिसोदिया
जिले के सभी ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम को देखा और सुना गया
मंदसौर 27 अगस्त 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से प्रदेश के साथ-साथ मंदसौर
जिले की 2 लाख 56 हजार 409 लाड़ली बहनों के खातों में सीधे सिंगल क्लिक से 6 करोड़ 41 लाख 2 हजार
रुपए की राशि का वितरण किया। भोपाल से प्रसारित लाइव प्रसारण कार्यक्रम को जिले के सभी 955 ग्राम
एवं 190 वार्डों में देखा और सुना गया। सभी स्थानों पर देखने के लिए लाइव एलईडी की व्यवस्था भी की गई।
विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया नगर पालिका सभागार से लाड़ली बहन योजना के कार्यक्रम में
शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान विधायक सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने
रक्षाबंधन के अवसर पर लाड़ली बहनों को अमूल्य उपहार दिया है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना सिर्फ
मध्यप्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में मील का पत्थर साबित हो रही है। लाड़ली बहना सेना का गठन हर
गांव किया गया है। इस अवसर पर महिला बाल विकास अधिकारी श्री चौहान, अधिकारी, कर्मचारी, लाड़ली
बहनाये एवं पत्रकार उपस्थित थे।
विधायक श्री सिसोदिया ने कहा कि सरकार ने जन्म से लेकर मृत्यु तक योजनाएं बनाई है जिसमें पात्र
व्यक्तियों को लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि से किसानों का ब्याज माफ किया जा रहा है।
किसान भाइयों के लिए मध्यप्रदेश पहला ऐसा प्रदेश है। महिलाओं के लिए मातृंदना योजना, विवाह सहित
अन्य योजनाएं है। खाद्यान्न पर्ची से लोगो को निःशुल्क खाद्यान्न मिल रहा है। उन्होंने कहा की आयुष्मान
योजना के लाभ से हर पात्र व्यक्ति हर साल 5 लाख का इलाज फ्री करवा सकता है। इसके अलावा संबंल
योजना भी हितकारी योजना है। अक्टूबर माह से बहनों के खाते में 1250 रुपए डाले जाएगा।
========================
मतदाता जागरूकता रथ से युवा मतदाता मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए हो रहे प्रेरित
मंदसौर 27 अगस्त 23/ निर्वाचन आयोग के निर्देश से मतदाता जागरूकता रथ हाट बाजार, चौराहों में घूमकर
मतदाताओं को जागरूक कर रहा है।
इसके माध्यम से युवा मतदाता भी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित हो रहे हैं। रथ के माध्यम से
मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा हैं। यह रथ हाट बाजार, मेलो, चौराहों पर भ्रमण कर रहा हैं। इस रथ में एक
एलईडी भी लगी है। जहां पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए वीडियो क्लिप्स चल रही है। उस वीडियो क्लिप
में ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा। जिले में
चारों विधानसभा क्षेत्रों में चार मतदाता जागरूकता रथ भ्रमण कर रहे है। ऐसे युवा जिन्होंने 18 वर्ष की उम्र पूरी कर
ली है या ऐसे मतदाता जिनके नाम मतदाता सूची में नही है , बीएलओं के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने का
कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलओं का भी सहयोग लिया जा रहा है।
इसके अलावा मतदाता सूची से नाम हटाने, संशोधित करने की कार्यवाही भी की जा रही है। आगामी विधानसभा
निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जिले की चार
विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रचार रथ उपलब्ध कराये गये है। ये प्रचार रथ संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में हाट बाजारों
तथा ऐसे मतदान केंद्र जहां पिछले निर्वाचन के दौरान मतदान का प्रतिशत कम रहा है, उन मतदान केंद्रो का भ्रमण कर
मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित कर रहे है। गत दिवस प्रचार रथ द्वारा चारों विधानसभा क्षेत्रों के गांवों में
मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम दिखाया गया एवं मतदाताओं को जागरूक किया गया। स्वीप गतिविधियों में
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले के युवाओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मतदाता के लिए जागरूक व
प्रेरित किया है। 18 वर्ष से अधिक हो चुके युवाओं को मतदाता में नाम जुड़वाने हेतु वोटर हेल्पलाइन एप्प व बीएलओ
से संपर्क करने हेतु युवाओं को व विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
==========================
लोक सेवा केंद्र पर दि जा रही सेवाएं एवं सीएम जनसेवा की गतिविधियां 15 सितम्बर तक होगी आयोजित
मंदसौर 27 अगस्त 23/ राज्य लोक सेवा अभिरकण भोपाल के निर्देशन में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव
द्वारा बताया गया कि लोक सेवाओं के प्रदाय की गारंटी अधिनियम 2010 कें अंतर्गत संचालित लोक सेवा केद्रों के
माध्यम से नागरिकों को प्रदाय की जाने वाली सेवाएं एवं सीएम जनसेवा की गतिविधियों जिले में 15 सितम्बर
2023 तक आयोजित की जाएगी।
========================
कृषक पुरस्कार एवं कृषक समूह पुरस्कार के लिए आवेदन 31 अगस्त तक करें
मंदसौर 27 अगस्त 23/ परियोजना संचालक आत्मा मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिले के समस्त किसान
भाइयों को सूचित किया जाता है कि सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा परियोजना के तहत वर्ष 2022-23
की गतिविधियों के आधार पर कृषक पुरस्कार (कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य एवं कृषि अभियांत्रिकी) के प्रति
विकासखंड 05 सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार जिनकी प्रति पुरस्कार राशि 10 हजार रुपये एवं जिले में 05 सर्वोत्तम कृषक
समूह पुरस्कार जिसकी प्रति पुरस्कार राशि 20 हजार रुपये तथा 05 जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार जिसकी
प्रति पुरस्कार राशि 25 हजार रुपये दिये जाने के लक्ष्य प्राप्त हुआ है ।इसके लिए कृषकों द्वारा खेती में अपनाई गई कृषि
तकनीकी, उपज एवं उत्पादकता के आधार पर कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्यपालनएवं कृषि अभियांत्रिकी
संबंधित गतिविधियों के आधार पर इच्छुक कृषक एवं कृषक समूह अपने आवेदन कार्यालय वरिष्ट कृषि विकास
अधिकारी, बी.टी.एम., ए.टी.एम. विकासखंड मंदसौर, मल्हारगढ़, सीतामऊ, गरोठ एवं भानपुरा से प्राप्त करआवेदन
कर सकते है। सहयोगी विभागों के आवेदन सम्बंधित विभागों के कार्यालयों में जमा किये जा सकते हैं।आवदेन करने की
अंतिम तिथि 31 अगस्त 2023 है।
===========================
मात्र जल अर्पण से प्रसन्न होने वाले भगवान है भोलेनाथजी
रविवार कोे भोपाल, इंदौर के श्रद्धालुओं ने भी किया मनोकामना अभिषेक
मन्दसौर। भगवान पशुपतिनाथ के श्रावण मास के मनोकामनाभिषेक में प्रदेश के भोपाल इंदौर आदि स्थान से अभिषेक आरती भाग ले रहे हैं और अभिषेक में बैठने के बाद बड़े आनंद सुख शांति का अनुभव करते हुए दोबारा फिर आने की इच्छा प्रकट कर रहे हैं। रविवार को प्रदेश के विभिन्न स्थानों के भक्तों ने भी मनोकामना अभिषेक में बैठकर धर्मलाभ लिया।
मनोकामना अभिषेक के प्रारंभ में रजत प्रतिमा पूजन अरुण कुमार राय टीकमगढ़ भोपाल, अभिषेक उपाध्याय भोपाल, सुरेंद्र सिंह राठौड़ इंदौर, मुकेश प्रजापत शामगढ़, राजेंद्र प्रजापत, मनीष कुमार पोरवाल और शांतिलाल दुबे ने किया।
मनोकामना अभिषेक के पश्चात अपने भाव प्रकट करते हुए श्रद्धालुओं ने कहा कि विश्वप्रसिद्ध अष्टमुखी भगवान के मंदिर में आकर भव्य प्रतीमा के दर्शन के साथ ही वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आयोजित अभिषेक कर दोहरा लाभ हुआ है। यह सब भगवान की ही कृपा का फल है। उन्होंने कहा कि भगवान भोलेनाथ की भक्ति सबसे सरल है, मात्र थोड़े से जल अर्पित करने से ही वह प्रसन्न हो जाते हैं।
======================
संस्कृत सप्ताह का हुआ शुभारंभ, शोभायात्रा निकली

मन्दसौर। महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल के निर्देशन मे श्री दक्षिणेश्वरी ज्योतिष योगसाधना संस्था व श्री पशुपतिनाथ मन्दिर प्रबंध समिति के संयुक्त तत्वावधान मे 27 अगस्त से 2 सितम्बर तक पशुपतिनाथ संस्कृत पाठशाला मंदसौर मे सात दिवसीय संस्कृत सप्ताह का शुभारंभ रविवार का हुआ। संस्कृत सप्ताह के तहत संस्कृत पाठशाला में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा।
संस्कृत सप्ताह के उद्घाटन अवसर पर संस्कृत पाठशाला के बटुको ने संस्कृत पद शोभायात्रा निकाली , बटुको ने अतिथि व नागरिको को मन्त्रोच्चार पूर्वक तिलक लगाकर संस्कृत सप्ताह की शुभकामनाए प्रेषित की। इस अवसर पर जिला संस्कृत प्रकोष्ठ प्रभारी दिनेश पालीवाल, पंतजलि योगपीठ के जिलाध्यक्ष श्री बंशीलाल टाक, श्री धराशक्तिपीठ व श्रीदक्षिणेश्वरी ज्योतिष योग साधना संस्था के अध्यक्ष श्री घनश्याम शर्मा , श्री पशुपतिनाथ मन्दिर प्रबंध समिति के प्रबंध राहुल रुनवाल, श्री दिनेश बैरागी, श्री दिलीप प्रजापत, व नगर के अन्यान्य गणमान्य नागरिक व संस्कृत पाठशाला के अध्यापक सम्मिलित हुए । उक्त जानकारी श्री पशुपतिनाथ संस्कृत पाठशाला के प्रचार्य श्री दुर्गाशंकर शर्मा द्वारा दी गई।
==================================
मामला अवैध काॅलोनियो को वैध करने का
सरकार ने सिर्फ अवैध का ठप्पा हटाया, जब विकास शुल्क जनता को देना है तो फिर सरकार ने राहत कैसे दी..?
मंदसौर। लंबे समय से शिवराजसिंह चैहान अवैध काॅलोनियो को वैध करने का वादा करती रही। प्रत्येक नगरिय निकाय चुनाव के पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा यही वादा दोहराया जाता रहा। मंदसौर नगर पालिका चुनाव 2010 से लेकर हर बार जब भी शिवराजसिंह चैहान मंदसौर आये यही दावा करते रहे। पिछले दिनो मंदसौर नपा द्वारा 30 अवैध काॅलोनियो को वेध करने का दावा करते हुये बकायदा मंदसौर नपा द्वारा कार्यक्रम करके मुख्यमंत्री का भाषण भी सुनाया गया लेकिन जमीनी हकीकत और वास्तविक कहानी कुछ ओर ही है। अवैध काॅलोनियो को वैध करने के मामले में सिर्फ शिवराजसिंह चैहान सरकार ने अवैध का ठप्पा ही काॅलोनियो से हटाया है। नपा के विकास कार्यो का लाभ जनता को तभी मिल पायेगा जब विकास शुल्क की राशि तय दर से चुका दी जायेगी। इसके साथ ही अब इन काॅलोनियो में नपा की एनओसी अर्थात राशि भर देने के उपरांत अनापत्ति प्रमाण पत्र के बाद ही रजिस्ट्री हो सकेगी।
यह बात जिला कंाग्रेस प्रभारी महामंत्री एवं प्रवक्ता सुरेश भाटी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से की। उन्होनें पिछले दिनो मंदसौर नगर पालिका द्वारा अवैध काॅलोनियो को वैध करने के मामले में तथ्य जुटाने के उपरांत कहा कि नगरिय निकाय द्वारा बकायदा सूची नपा कार्यालय मे लगायी गयी है जिसमें अधिकतम विकास शुल्क के लिये 155 स्क्वेटर फिट के मान से आम नागरिको को राशि देना है। इस राशि में से आधी राशि सरकार और आधी राशि आम नागरिक स्वयं दे या फिर पुरी काॅलोनी की ओर से गठित समिति राशि जमा करवाये। उन्होनें पुरी प्रक्रिया को सिर्फ कागजो की कारीगरी करार देते हुये कहा कि पूर्व भी यही नियम था जिसके तहत जनभागीदारी योजना के तहत पचास प्रतिशत राशि जनभागीदारी से और पचास प्रतिशत राशि सरकार की तरफ से देने का नियम था। यह प्रक्रिया करने के उपरांत अवैध काॅलोनी वैध की श्रेणी मे आयेगी। वर्तमान में सिर्फ काॅलोनी को वैध करने की घोषणा की गयी है। विकास कार्य और आम नागरिको को सुविधाये तभी मिल पायेगी जब आम नागरिक तय राशि जमा करवायेगे। उन्होनें रजिस्ट्रार विभाग में भी इन काॅलोनियो के नियम बदलने का हवाला देते हुये कहा कि आम नागरिक बकायदा खरीदे या बेचे गये प्लांट की एनओसी के आधार पर रजिस्ट्री करवायेगा, यह एनओसी विकास शुल्क जमा करने के उपरांत ही संबंधित को मिल पायेगी।
श्री भाटी ने कहा कि इस बार मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान अपनी सरकार बचाने के लिये हर प्रकार का हथकंडा अपना रहे है। लगभग 18 साल सरकार चलाने के बाद उन्हें महिलाओ की याद आयी है। विद्यार्थियो से लेकर युवाओ को रोजगार दिखने लगे है लेकिन आम नागरिक यह भलीभांति रूप से जानते है कि जिस प्रकार बूछता हुआ दिया ज्यादा फडफडाता है उसी प्रकार मुख्यमंत्री जाते- जाते आम नागरिको को अवैध काॅलोनीवासियो को गुमराह कर सिर्फ वोट लेना चाहते है वास्तविक राहत देने की मंशा उनकी नही है।
==========================
बूंद बूंद का होगा हिसाब अब चंबल माता पहुंचेगी हर खेत हर द्वार
मन्दसौर। मंदसौर जिले की सिंचाई कि अभी तक की सबसे बड़ी योजना आगरा अंगारी सूक्ष्म सिंचाई परियोजना अपने पूर्णता की ओर है लगभग 1300करोड़ की योजना गरोठ शामगढ़ सीतामऊ तहसील के अनेक गांवों के लिए जीवनदायिनी होगी व किसानों के लिए वरदान सिद्ध होगी अगर सफल रही तो। क्योंकि पूर्व में भी बसई में जिस प्रकार से लिफ्ट इरीगेशन योजना बनाई गई थी और लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी एक बूंद पानी खेतों तक नहीं पहुंचा करोड़ों की यह योजना करोड़ों रुपए की है योजना इजरायल की सिंचाई पद्धति के अनुसार बनी है इसमें पानी का बचाव होगा भूमिका कटाव भी नहीं होगा और जल और भूमि के बचाव को लेकर इस योजना का योजना खेत में फसल के पास पहुंच जाएगा नहर में पानी का भाव होता है न बनने में जमीनों का भी अधिक जमीनों के भी बर्बादी होती है और फूटने टूटने और चोरी करने का बहुत दर्द होता है किंतु इस योजना में पाइपलाइन बेचकर पानी चंबल से सीधा खेत में फसल के पास पहुंचेगा एक-एक बूंद सा पानी जो चंबल से निकलेगा वह खेत और पेयजल के लिए उपयोग होगा पानी की बर्बादी रुकेगी यह योजना शामगढ़ सुवासरा सूक्ष्म सिंचाई परियोजना ,दबावयुक्त प्रणाली पर आधारित इतनी बड़ी पहली परियोजना है जिसका निर्माण कार्य पूर्णता की ओर है । परियोजना द्वारा मंदसौर ज़िले की तीन तहसील शामगढ़ सुवासरा एवं गरोठ के 226 ग्रामों की 85117 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई का लाभ प्रदान किया जावेगा ।परियोजना के अंतिम चरण मे किलकारी स्थित पंप हाउस के पम्प टेस्टिंग हेतु नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग द्वारा सोमवार 28 अगस्त को प्रथम पम्प चालू किया जावेगा एवं पानी की उपलब्धता परियोजना के आउट्लेट द्वारा ग्राम घटिया मे सुनिश्चित की जावेगी । शामगढ़ सुवासरा सूक्ष्म सिंचाई परियोजना कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग के प्रयासों का ही परिणाम है जिसके फलस्वरूप उक्त तीनों तहसील इस वर्ष रबी सिंचाई सत्र में सिंचाई से लाभान्वित हो सकेगी।
===========================
ग्राम जग्गाखेड़ी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 150 का किया गया परीक्षण
मन्दसौर। संजीत रोड़ स्थित ग्राम जग्गाखेड़ी में कल सरपंच विनोद गुर्जर के सौजन्य से अपने पिता स्व. श्री पन्नालाल गुर्जर जग्गाखेड़ी की स्मृति में विशाल निःशुल्क कान, नाक, गला, सर्दी खांसी, बुखार व चर्म रोग संबंधी रोगियों की जांच एवं उनको निःशुल्क चिकित्सा परामर्श देने हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सरपंच विनु (विनोद) गुर्जर की गरिमामय उपस्थिति में डॉ. विनोद सिंह, डॉ. मनोज भारद्वाज, डॉ. समीर गुर्जर, डॉ. नितेश शर्मा, डॉ. राहुल पाटीदार, डॉ. राहुल गुर्जर, डॉ. संध्या अहलावद जैन ने नाक, कान, गला एवं अन्य रोगों से ग्रस्त रोगियों की निःशुल्क जांच की तथा उन्हें निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श दिया। इस शिविर में नाक कान गला के विभिन्न रोगों से ग्रसित लोगों की अत्याधुनिक मशीन (दूरबीन) से जांच की गई तथा उन्हें चिकित्सकीय परामर्श भी दि गया। यह स्वास्थ्य शिविर ग्राम पंचायत भवन के सामने आयोजित किया गया। इस शिविर के लिये प्रातःकाल 9 से 12 बजे तक मरीजों की सुविधा के लिये पहले उनका रजिस्ट्रेशन किया गया। उसके बाद दोपहर 12 से 3 बजे तक रोगियों की जांच व चिकित्सा परामर्श दिया गया। इस शिविर में महेश गुर्जर, डॉ. समीर गुर्जर, राहुल गुर्जर, महेन्द्र गुर्जर, ईश्वर गुर्जर सहित कई नागरिकगण उपस्थित थे। इस शिविर में 150 रोगियों की निःशुल्क जांचे हुई तथा उन्हें निःशुल्क परामर्श दिया गया।
—————–
धन कमाने के पीछे मत भागो, आत्मकल्याण की चिंता करो- संत पारसमुनि
उक्त उद्गार प.पू. जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा. ने शास्त्री कॉलोनी स्थित नवकार भवन में कहे। आपने रविवार को धर्मसभा में कहा कि आज की युवा पीढ़ी धन खूब कमा रही है बड़े शहरों में जाकर नौकरी करने से उसे अच्छी आय हो रही है लेकिन वे सुखी नहीं है। वर्क लोड व परिवार से दूरी के कारण दुखी रहते है, उन पर अर्थात यू कह सकते है उनके जीवन में सुख शांति नहीं है जो लोग आत्मसुख चाहते है वे कदापि ऐसा जीवन नहीं जीते है और धन कमाने की नहीं अपने आत्मकल्याण की चिंता करते है। इसलिये सांसारिक जीवन में अधिक दुविधाये नहीं रखे।
श्रीमती जमना कोमल बाफना व श्रीमती मीतु जैन मासखमण की ओर अग्रसर- पारसमुनिजी की प्रेरणा से श्री कोमल बाफना व धर्मसहायिका जमना बाफना व एक अन्य श्राविका मीतू जैन की मासखमण की तपस्या चल रही है। श्रीमती बाफना के 26 व मीतु जैन के 23 उपवास हो चुके है। इससे पूर्व श्रीमती सेजल मोहित ने 11 उपवास की तपस्या पूर्ण की है उनका पारणा हो चुका है। श्रीमती सोनम विकास पामेचा सुश्री आयुषी पामेचा के 9 उपवास व निखिल तरवेचा के 8 उपवास हो चुके है । ये सभी तपस्वी तपस्या में आगे बढ़ रहे है।
========================

इस अवसर पर जिला कांग्रेस संगठन मंत्री श्री राजेश रघुवंशी, जिला कांग्रेस प्रभारी महामंत्री श्री सुरेश भाटी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री अजय लोढा, डाॅ प्रीतिपालसिंह राणा, प्रदेश प्रतिनिधि श्री मनजीसिंह मनी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रूपल संचेती, अजा विभाग जिलाध्यक्ष श्री संदीप सलोद, आदीवासी कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री रमेश सिंगार, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री कमलेश जैन, आईटी विभाग जिलाध्यक्ष श्री विश्वास दुबे, मोहम्मद खलिल शेख, श्री राजेन्द्र छाजेड, श्री सुरेन्द्र कुमावत, श्री सुनिल गुप्ता, श्री मुर्तजा घडियाली, मंडलम अध्यक्षगण श्री दशरथसिंह राठौड, श्री अजय सोनी, जिला कांग्रेस सचिवगण श्री विजयसिंह सिसोदिया, श्री राजेश फरक्या चाचा, युवा नेता श्री अशांशु संचेती, श्री साबिर इलेक्टियशन, कल्पित भागर्व सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे। संचालन रमेश ब्रिजवानी ने किया व आभार श्री दशरथ शर्मा ने माना।
===================================
स्नेहा यात्रा का भानपुरा में हुआ भव्य तरीके से समापन
10 दिवस की स्नेह यात्रा को जनता ने अपार स्नेह, प्रेम प्रदान किया
मंदसौर -पूरे प्रदेश के साथ-साथ मंदसौर में स्नेह यात्रा का शुभारंभ मध्य प्रदेश जन अभियानपरिषद ने 16 अगस्त से प्रारंभ की। यात्रा का शुभारंभ मल्हारगढ़ विकासखंड के ग्राम मुडली से प्रातः 9 बजेप्रारंभ हुई। यात्रा का शुभारंभ श्री श्याम वल्लभ प्रभु जी महाराज उज्जैन द्वारा किया गया।यात्रा के दौरान प्रमुख संतों ने जनसंवाद किया तथा रक्षा सूत्र बांधे स्नेह यात्रा के दौरान चार प्रमुख संत जिसमें श्री श्याम वल्लभ प्रभु जी महाराज, श्री मनोरम चैतन्य दास जीमहाराज, श्री हार्दिक पंड्या प्रभु जी, महाराज, हरि ओम प्रभु जी महाराज प्रमुख संत थे। जिन्होंने प्रतिदिनआम जनता से जन संवाद स्थापित किया तथा लोगों को रक्षा सूत्र बांधे तथा रक्षा सूत्र में एक साथ सभी कोपिरोने का प्रयास किया।
10 दिवस की स्नेह यात्रा को जनता ने अपार स्नेह, प्रेम प्रदान किया
इस स्नेह यात्रा के दौरान अपार जन समूह को इस यात्रा से जुड़ते हुए देखा गया। आम जनता ने यात्रा को अपारस्नेह और ने और प्रेम प्रदान किया। वहीं दूसरी तरफ यात्रा में शामिल संत महात्माओं ने जनता को रक्षा सूत्र केबंधन में बांधा। आम जनों से संवाद स्थापित किया।
इसने यात्रा जिले के 104 प्रमुख स्थानों से होकर गुजरी
स्नेह यात्रा का शुभारंभ मुडली से हुआ। उसके पश्चात यात्रा चंदेरी पहुंची। चंगेरी के पश्चात स्नेह यात्रा ने जिले के5 विकासखंड जिसमें मंदसौर, मल्हारगढ़, सीतामऊ, गरोठ एवं भानपुरा के 104 प्रमुख स्थानों की यात्रा कीतथा जनता का स्नेह प्राप्त किया।
स्नेह यात्रा ने 11 प्रमुख स्थानो पर रात्रि विश्राम किया
इसने यात्रा ने जिले में यात्रा प्रारंभ करने की पश्चात 11 प्रमुख स्थानों पर रात्रि विश्राम भी किया। पहला रात्रिविश्राम मल्हारगढ़ विकासखंड के ग्राम बंडपिपलिया में किया। उसके पश्चात काल्याखेड़ी कला, बरदल में रात्रिविश्राम किया। मंदसौर विकासखंड के ग्राम सिखेड़ी, जमुनिया मीणा, नावनखेड़ी में रात्रि विश्राम किया।सीतामऊ विकासखंड के ग्राम खंडेरीया काचर, गोवर्धनपुरा, सुवासरा मैं रात्रि विश्राम किया। गरोठविकासखंड के ग्राम सेमली दिवान में रात्रि विश्राम किया। गरोठ विकासखंड के ग्राम सेमली दीवान में तथा
भानपुरा में ग्राम आंकी में रात्रि विश्राम किया।
स्नेह यात्रा ने 22 प्रमुख स्थानों पर संत, मुनियों ने जन संवाद स्थापित किया
स्नेह यात्रा ने अपना प्रथम जन संवाद मल्हारगढ़ विकासखंड के ग्राम लसूडिया कंदमाला में किया तथा रक्षासूत्र के बंधन में बंधे तथा समाज जनों से भेंट की।उसके बाद बंडपिपलिया, रतन पिपलिया, काल्याखेड़ी कला, देवरी, बरदल में जन संवाद किया। मंदसौरविकासखंड के ग्राम बालोदिया, सिखेड़ी, रसूलपुर, जमुनिया मीणा, अफजलपुर, नावनखेड़ी में जनसंवादकिया। सीतामऊ विकासखंड के ग्राम हल्दुनी, खंडेरीया काचर, रामगढ़, गोवर्धनपुरा, खेजडिया भूप, सुवासरामैं जन संवाद किया। गरोठ विकासखंड के ग्राम घट्या, सेमली दिवान तथा भानपुरा में ग्राम धावत बुर्जुग वआंकी में जन संवाद किया।
यात्रा ने प्रमुख मंदिरों से भी स्नेह भी प्राप्त किया
स्नेह यात्रा ने जिले के कुछ प्रमुख मंदिरों तक भी यात्रा पहुंची तथा वहां पर स्थापित भगवान की पूजा अर्चनाकी तथा आशीर्वाद लिया। प्रमुख मंदिरों में भवानी माता मंदिर मल्हारगढ़, रामदेव बाबा मंदिर तलावपिपलिया, पशुपतिनाथ मंदिर, कालेश्वर मंदिर साटखेड़ा, महाराज इंदरगढ़ आश्रम भानपुरा तक स्नेह यात्रापहुंची।