अपराधमध्यप्रदेशरतलाम
कुरकुरे के पैकेटों को तारीख आने से पहले ही कर दिए पैकिंग, खाद्य विभाग ने कि कार्यवाही

रतलाम। समय से पहले कि तारीख आने से 10 दिन पूर्व ही कुरकुरे पैकिंग की शिकायत पर कलेक्टर रतलाम के निर्देशन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारी कमलेश जमरा द्वारा झाबुआ रोड तितरी स्थित शुभम इंडस्ट्रीज पर आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान 1 जुलाई 2024 पैकिंग में 20 ग्राम पैक में कुरकुरे के 2928 पैकेट पाए गए जिनका नमूना लिया गया व शेष 14400 रुपए मूल्य के 2880 पैकेट जप्त किए गए तथा वही से पॉमोलिन ऑयल का भी नमूना लिया गया एव मिलावट की शंका में 18156 रूपये मूल्य का एक क्विंटल अठहत्तर किलोग्राम पामोलिन ऑयल जप्त किया गया।जप्त किए गए खाद्य पदार्थ जांच रिपोर्ट आने तक इंडस्ट्रीज के मालिक शुभम बरबेटा की सुरक्षित अभिरक्षा में रख दिए गए। लिए गए सभी नमूने जांच हेतु भोपाल स्थित राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए जहां से प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। आगे भी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी



