
कुकडेश्वर में पुलिस कि बड़ी कार्यवाही, खेत से अफीम और गांजे की फसल जप्त, 01 आरोपी गिरफ्तार

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नीमच श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा श्री विमलेश उइके के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी कुकड़ेश्वर निरीक्षक सौरभ शर्मा के नेतृत्व में की गई।
अवैध रूप से उगाए गए नशीले पदार्थ जब्त
मुखबिर की सूचना पर 02 मार्च 2025 को पुलिस टीम ने शिवपुरिया चक्कीवाला के जंगल में छापेमारी की। आरोपी रोडीलाल ने अपने रायडे के खेत में अफीम और गांजे की अवैध फसल उगा रखी थी। पुलिस ने मौके से 1 किलो 600 ग्राम अफीम, 280.5 किलोग्राम अफीम के डोडे एवं 144 किलोग्राम गांजे के पौधे जब्त किए।
एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज
आरोपी रोडीलाल के खिलाफ धारा 8/15, 8/18, 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।
इस बड़ी कार्रवाई में थाना कुकड़ेश्वर की पुलिस टीम, थाना मनासा एवं थाना रामपुरा के अतिरिक्त बल ने भी सहयोग किया। थाना प्रभारी सौरभ शर्मा एवं उनकी टीम के इस सफल अभियान की प्रशंसा की जा रही है।