समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 01 मार्च 2025 शनिवार

//////////////////////////////
रबी विपणन वर्ष 2025-26 हेतु समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय हेतु स्लाट बुकिंग
रतलाम 28 फरवरी 2025/ जिले में रबी विपणन वर्श 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर एफएक्यू गेहूं उपार्जन का कार्य जिले में 1 मार्च से 18 अप्रैल 2025 तक किया जाएगा। पंजीकृत किसानों को अपनी उपज विक्रय के लिए उपार्जन केन्द्र एवं उपज विक्रय की दिनांक का चयन स्वयं ई-उपार्जन पोर्टल पर स्लाट बुकिंग www.mpeuparjan.nic.in के माध्यम से कर सकेंगे।
जिला आपूर्ति अधिकारी श्री आनन्द गोले ने बताया कि ई उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत, सत्यापित किसान द्वारा स्वयं के मोबाइल, एमपी आनलाईन, सीएससी, ग्राम पंचायत, लोक सेवा केन्द्र, इंटरनेट कैफे, उपार्जन केन्द्र से स्लाट बुकिंग की जा सकेगी। उपार्जन का कार्य सोमवार से शुक्रवार तक किया जाएगा एवं उपज विक्रय हेतु इसी अवधि की स्लाट बुकिंग की जा सकेगी। स्लाट की वैधता अवधि सात कार्य दिवस की होगी। निर्धारित दिवस में उपार्जन केन्द्र की तौल क्षमता अनुसार स्लाट बुक होने पर कृषक को आगामी रिक्त क्षमता वाले दिवस हेतु स्लाट बुक करना होगा।
कृषक द्वारा स्लाट बुकिंग करने के उपरांत उपार्जन केन्द्र का नाम, विक्रय योग्य मात्रा एवं विक्रय की दिनांक एसएमएस के माध्यम से सूचित की जाएगी। कृषक द्वारा विक्रय की जाने वाली सम्पूर्ण उपज की स्लाट बुकिंग एक समय में ही करनी होगी। आंशिक स्लाट बुकिंग, आंशिक विक्रय नहीं किया जा सकेगा। कृषक द्वारा निर्धारित उपार्जन केन्द्र पर स्लाट बुकिंग करने के उपरांत अन्य केन्द्र पर कृषक पंजीयन परिवर्तन, स्थानान्तरण की सुविधा नहीं होगी। कृषक को स्लाट बुकिंग के समय मिलान हेतु पोर्टल पर आधार लिंक, बैंक खाता क्रमांक एवं बैंक का नाम प्रदर्शित कराया जाएगा, जिसमें समर्थन मूल्य पर उपार्जित स्कंध का भुगतान किय जाना है। किसानों से अपील की जाती है कि उपज विक्रय हेतु स्लाट बुकिंग के माध्यम से नियत तिथि में अपनी एफएक्यू गुजणरत्ता की उपज लेकर आएं।
=================
“वित्तीय समझदारी – समृद्ध नारी ” विषय पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया
रतलाम 28 फरवरी 2025/ ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया रतलाम एवं अग्रणी बैंक कार्यालय रतलाम के तत्वावधान में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के निर्देशानुसार 24 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित वित्तीय साक्षरता सप्ताह के तहत “वित्तीय समझदारी – समृद्ध नारी ” विषय पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
प्रारंभ में श्री धीरज गुप्ता प्रबंधक रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया भोपाल के मुख्य आतिथ्य में श्री नीलम कुमार सोनी डीडीएम नाबार्ड के आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं सेंट्रल बैंक के संस्थापक सर सोराबजी पोचखान वाला के चित्र पर माला और फुल अर्पण कर पूजन आदि की गई। श्री एम.एल. मीणा ने रिजर्व बैंक के प्रबंधक श्री धीरज गुप्ता का, श्री दिलीप सेठिया निर्देशक ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्थान ने श्री एन.के. सोनी डीडीएम नाबार्ड का तथा श्री हिम्मत गेलडा (पूर्व अग्रणी बैंक जिला प्रबन्धक) ने श्री जयकुमार सिंह चौहान डीडीएम एनआरएलएम का स्वागत किया।
श्री गुप्ता ने संबोधित करते हुए वित्तीय साक्षरता एवं परिवार का आय व्यय का बजट बनाकर अनिवार्य आवश्यकताओं पर अधिक ध्यान देने के बारे में जानकारी दी और कहा कि अपनी आय का कुछ हिस्सा अपनी इच्छाओं को पूरा करने के बाद कुछ राशि बचत के रूप में भविष्य की आवश्यकता, इमरजेंसी के लिए बचत करना चाहिए। इसी प्रकार आय और खर्चे में संतुलन बनाकर आय के अन्य साधन जुटाने का प्रयास करना चाहिए ताकि भविष्य की आवश्यकताओं के साथ-साथ बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, मकान एवं अन्य आवश्यकताओं में खर्च किया जा सके। इसी प्रकार बैंकों में विभिन्न प्रकार की हो रही धोखाधड़ियों के बारे में वीडियो के माध्यम से जानकारी प्रदान करते हुए उनसे बचाव के उपाय बताएं।
श्री गुप्ता ने कर्ज लेकर कर्ज का सदुपयोग कर के ऋृण की किस्त समय पर या समय से पूर्व अदा कर अधिक ब्याज भुगतान करने से बचना चाहिए ताकि चूक की स्थिति में आपकी सिबिल खराब न होने पाए। उन्होंने डिजिटल बैंकिंग के उपयोग के बारे में जानकारी देते हुए आरटीजीएस, नेफ्ट, यूएसएसडी वगैरह का उपयोग करने पर प्रकाश डाला। बैंक में वर्तमान में फ्रॉड के नये रूप लालच पर प्रकाश डालते हुए लालच करने से बचने का आह्वान किया। उन्होंने डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई चीज नहीं होने के बारे में भी प्रकाश डाला। इसी प्रकार आजकल होने वाले फ़ोन कॉल या संदेश के माध्यम से सस्ते में सामान देना, सिम बंद होने, एटीएम बंद कर दिये जाने आदि के बारे में बैंकों द्वारा कोई फोन नहीं किया जाता है। इसलिए किसी के बहकावे में आकर जल्दबाजी में ओटीपी बताना, एटीएम का पिन बताना, सिम बंद होने की जानकारी के डर से हड़बड़ाहट में ओटीपी आदि बताकर डाटा चोरी एवं बैंक खाता हैक हो जाने से बचने के लिए किसी बहकावे में ना आने के बारे में जानकारी दी।
श्री गुप्ता ने कहा कि आपके खाते में कोई धनराशि जमा करने का लालच देकर, अधिक राशि भेज कर दोबारा वह राशि या उससे कम राशि वापस मांगने या भेजने का काम भी अपराधी लोगों द्वारा किया जा रहा है। इससे भी आम जनता को सतर्क रहने का आव्हान किया। रिजर्व बैंक द्वारा “सतर्क रहिए- जागरूक बनिए” का प्रचार करते हुए विभिन्न वीडियो समय-समय पर जारी किए जाते हैं। समाचार पत्रों, चैनल आदि के माध्यम से भी जानकारी आम जनता तक पहुंचाने का निरंतर प्रयास किया जाता है।
कार्यक्रम में श्री हिम्मत गेलड़ा, पूर्व अग्रणी जिला प्रबंधक, श्री एन.के. सोनी डीडीएम नाबार्ड, श्री जयप्रकाश चौहान डीपीएम एनआरएलएम, जिला पंचायत रतलाम, श्री एम.एल. मीणा एलडीएम, श्री दिलीप सेठिया निर्देशक ग्रामीण स्वराज प्रशिक्षण संस्थान रतलाम एवं श्री संदीप, श्रीमती सोनू राठौर, श्री मोहित सिसोदिया, श्री भविष्य सांखला एवं विभिन्न 40 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। संचालन श्री आर.एस. सेठिया ने किया तथा आभार श्री एम.एल. मीणा ने माना।
===============
जिले की 1553 लोकेशंस पर गाइड लाइन दर में वृद्धि प्रस्तावित
जिला मूल्यांकन समिति की बैठक विधायक डॉ. पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न
रतलाम 28 फरवरी 2025/ रतलाम जिले की 2774 में से 1553 लोकेशंस में गाइड लाइन दर की वृद्धि प्रस्तावित की गई है। इनमें 368 लोकेशन ऐसी है जहां 1 से 10 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित की गई है, 732 लोकेशंस में 11 से 20 प्रतिशत तथा 287 लोकेशंस में 21 से 30 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित की गई है।
उक्त जानकारी जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में दी गई। शुक्रवार को आयोजित बैठक में जनपद अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, कलेक्टर श्री राजेश बाथम, निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट, वरिष्ठ पंजीयक श्री युसूफ खान, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री नृपेंद्र देव आदि उपस्थित थे। बैठक में अनुमोदित दरों पर आमजन के सुझाव आगामी 4 मार्च तक प्राप्त किए जाएंगे। प्रस्तावित दर वृद्धि की जानकारी जिला पंजीयक तथा उपपंजीयक कार्यालयों के साथ जिला एनआईसी वेबसाईट पर चस्पा की जाएगी।
बैठक में विधायक डॉ. पांडेय ने निर्देश दिए कि प्रस्तावित लोकेशन जहां दर में वृद्धि प्रस्तावित है, उनकी जानकारी विस्तृत रूप से उपलब्ध करवाई जाए, मास्टर प्लान में जहां भी विसंगतियां हैं उनको दूर किया जाए। बताया गया कि जिले की 65 लोकेशंस में 31 से 40 प्रतिशत तक की वृद्धि प्रस्तावित की गई है। इसके अलावा 74 लोकेशंस पर 41 से 50 प्रतिशत, 20 लोकेशंस पर 51 से 100 प्रतिशत, 6 लोकेशन पर 100 से 200 प्रतिशत तथा एक लोकेशन पर 200 प्रतिशत से अधिक की गाइड लाइन में वृद्धि प्रस्तावित की गई है। उक्त अनुमोदित दरें अंतिम रूप से भोपाल भेजी जाएगी जहां से अनुमोदन पश्चात लागू किया जाएगा।
बताया गया कि रतलाम शहर में 495 लोकेशंस में गाइड लाइन में वृद्धि प्रस्तावित की गई है। इसके अलावा जावरा की 697, आलोट की 206 तथा सैलाना की 155 लोकेशंस में गाइड लाइन वृद्धि दर प्रस्तावित की गई है। वर्ष 2025-26 के लिए जिले में कल 48 नवीन कालोनियां अथवा लोकेशन प्रस्तावित की गई है। इनमें रतलाम शहर की 40 कॉलोनी लोकेशन शामिल है। रतलाम की लोकेशन या कॉलोनी में एमपी 43, फुड प्लाजा, गोल्डन पार्क कॉलोनी, सिटी एवेन्यू, शुभम कुंज, सूरज विहार फेस 2, मिथिला रत्न परिसर, जे.जे. क्यूर रेजिडेंसी, सांवलिया मां कवलका रेजिडेंसी, एस.आर. इंफेरेटी, एस.एस. इंडस्ट्रियल पार्क, तिरुपति रेजिडेंसी, राज टाउनशिप, ऋषभ प्रीमियम, पिनेकल सिटी, सीताराम टाउनशिप, रहमानी रेजिडेंसी, मारुति परिसर, कटारिया सिटी ब्लॉक फेज 1 तथा फेस 2, अमोकिंग हकीमिया कॉलोनी, शुभम विहार एनएक्स, माधव बाग, श्री बालाजी रेजिडेंसी, श्रीकृष्ण विहार, श्री सिद्धि विनायक फेस 7, बसंत श्री फेस 2 न्यू बायपास रोड, खाराखेड़ी जुलवानिया, मांगरोल, करमदी, तितरी, मथुरी, सागोद, खेतलपुर, बिबड़ोद, बंजली, शामिल है
इसी प्रकार जावरा में जो नवीन 7 कालोनियां लोकेशन प्रस्तावित की गई उनमें रोजाना, अर्निया पीथा मंडी, आदेश्वर रेजिडेंसी रोड पर, अर्निया पीथामंडी, लालबाग, सार्थक ग्रीन सिटी तथा दो लाइन बाईपास पर शामिल है। सैलाना में मात्र एक अयोध्यापुरम लोकेशन प्रस्तावित की गई है।
================
स्वैच्छिक संगठनों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
रतलाम 28 फरवरी 2025/ म.प्र. जन अभियान परिषद के अन्तर्गत स्वैच्छिक संगठनों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागृह रतलाम में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण की अध्यक्षता कलेक्टर श्री राजेश बाथम द्वारा की गई। परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय द्वारा स्वागत उदबोधन एवं प्रशिक्षण की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।
म.प्र. जन अभियान परिषद संभाग समन्वयक राज्य स्तर से श्री अमिताभ श्रीवास्तव, संभाग समन्वयक उज्जैन श्री शिवप्रसाद मालवीय, जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय, विशेष अतिथि गायत्री परिवारयुवा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री विवेक चौधरी, पतंजलि युवा भारत के प्रदेश प्रभारी श्री प्रेमाराम पुनिया, नवांकुर चयन समिति के सदस्य समाजसेवी श्री मनीष सुरेखा, सुश्री सुनीता छाजेड, समाजसेवी श्री गोविंद काकानी, परिषद के पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्री अभय कोठारी जावरा उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने कहा कि स्वैच्छिक संगठनों की शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन महत्ती भूमिका है। जिलें में कार्यरत स्वैच्छिक संगठनों के बेहतर कार्यो को संकलित कर भविष्य में स्मारिका प्रकाशित की जाएगी ताकि समाजसेवा के कार्यो को भावी पीढी भी जान सके। शासन और समाज के बीच परिषद की भूमिका सेतु की है।
कलेक्टर श्री बाथम ने इस अवसर पर कहा कि जिले एनजीओ द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है उनके कार्यों का डॉक्यूमेंटेशन कराया जाएगा राज्य शासन की मंशाअनुसार एवं जनकल्याण की भावना से सभी कार्य किया जाना है इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा भी हर संभव कार्य किया जाएगा कलेक्टर ने कहा कि अशासकीय संस्थाएं परस्पर सहयोग से शासन की मंशा अनुसार कार्य करें
श्री अमिताभ श्रीवास्तव ने कहा कि लोक संग्रह सबसे बडी विधा है। गीत एवं कहानी के माध्यम से हम समाज में अपनी एक पहचाने बना सकते है। समाज कार्य हमको दिल एवं दिमाग से करना होगा क्योकि समाज हमारा मूल्यांकन करता है। स्वैच्छिक संगठन पारदर्शी होने के साथ दस्तावेजीकरण एवं गतिविधि आधारित बनाना होगा, निरंतर गतिविधि से हम गांव को परिवर्तन करने एवं आदर्श गांव बनाने के लिए तैयार कर पाएंगे।
संभाग समन्वयक श्री शिवप्रसाद मालवीय ने जन अभियान परिषद के उदेश्य औेर योजनाओं जिसमें प्रस्फुटन, नवांकुर सजृन समि्द्ध दृष्टि एवं संवाद एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठयक्रम विस्तृत जानकारी दी। साथ ही स्वयंसेवी संगठनो की संरचना औेर प्रबंधन एनजीओ रजिस्ट्रेशन 1973 धारा 27 व 28, 80 जी, 12 ए के अलावा वार्षिक प्रतिवेदन साधारण सभा की बैठक प्रबंधन कार्यकरणी बैठक एवं अन्य दस्तावेजिकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
लेखापाल सहलिपिक श्री महावीर बैरागी ने स्वैच्छिक संगठनों के महत्वपूर्ण नियम दस्तावेजीकरण, एनजीओ प्रबंधन एवं सीएसआर आदि की जानकारी दी। सामाजिक अंकेक्षण के बारें में जिला पंचायत से श्री दिनेश मोरवाल द्वारा जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में विकासखण्ड समन्वयक श्री शैलेन्द्रसिंह सोलंकी, श्री युवराज सिंह पंवार, श्री निर्मल कुमार अमलियार, श्री शिवशंकर शर्मा, श्री मुकेश कटारिया, श्री रतनलाल चरपोटा, श्री विजयेश राठौड एवं स्वैच्छिक संगठनों व नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि बडी संख्या में उपस्थित रहे। विभिन्न संस्थाओं द्वारा कलेक्टर श्री बाथम को स्मृति चिन्ह,