मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद शासन एवं प्रशासन के बीच सेतु का काम कर रही है- श्रीमति दुर्गा पाटीदार

मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद ने किया नवाकुर संस्थाओं के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
मंदसौर । मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद सामाजिक क्षेत्र में काम करने में अग्रणी भूमिका निभाता हैं । साथ ही मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा चयनित नवांकुर संस्थाएं शासन एवं प्रशासन के बीच सेतु का काम कर रही है जो बधाई की पात्र है। मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद की संस्थाएं गांव-गांव में शासन की योजनाओं को प्रचार-प्रसार करने का श्रेष्ठ कार्य कर रही है । उक्त विचार जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार ने मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा नवांकुर योजना अंतर्गत चयनित संस्थाओं के दो दिवसीय प्रशिक्षण के शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत मंदसौर में सोमवार को व्यक्त किये।
इस अवसर पर संभाग समन्वयक श्री शिवप्रसाद मालवीय ने आदर्श गांव की संकल्पना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गांव की समस्याओं का आकलन करने के लिए हमें निरंतर सामाजिक क्षेत्र में बैठक आयोजित करना होगी । साथ ही गांव में क्या-क्या क्षमता है,क्या समस्याएं है। उनको निकालकर एक समस्याओं पर काम करेंगे तो निश्चित ही परिणाम दिखाई देने लगेंगे । सभी नवांकुर संस्थाओं को प्रस्फुटन समितियां के साथ मिलकर उत्कृष्ट कार्य करना है । गांव में विकास के लिए सभी शासकीय कर्मचारियो, जनप्रतिनिधियों ,गांव के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ भी हमें निरंतर संवाद करना होगा। जिससे समस्याओं का समाधान आसानी से निकल जाएं। कार्यक्रम में विशेष अतिथि डाँ क्षितिज पुरोहित ने व्यक्तित्व विकास पर अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा की व्यक्ति के आंतरिक और बाहरी गुण का प्रदर्शन उसकी भाषा उसके प्रदर्शन से दिखाई देता है । हमें हमेशा सकारात्मक रहकर काम करना चाहिए। महापुरुषों का जीवन हम पढ़ेंगे तो निश्चित ही उसमें हमेशा सकारात्मक दिखाई देती है । त्याग से ही व्यक्ति के व्यक्तित्व का निर्माण होता है । इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार, प्रधान संपादक प्रकाश सिसोदिया ने कहा कि सोशल मीडिया जहां समाज के लिए तुरंत सूचनाओं पहुंचना है वही सूचना की पुष्टि के अभाव में हानिकारक भी साबित होता है । सोशल मीडिया पर भी पाबंदी होना चाहिए ।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया आज देश में तेजी से बढ़ रहा है । लेकिन सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव से आज कोई भी वंचित नहीं है । प्रशिक्षण शिविर का सफल संचालन जिला समन्वयक तृप्ति बैरागी ने किया । आभार विकासखंड समन्वयक नारायणसिंह निनामा ने किया।