मंदसौरमध्यप्रदेश

पश्चिम रेलवे जीएम के साथ बैठक ,सांसद सुधीर गुप्ता ने बैठक में रखी मांगे

पश्चिम रेलवे जीएम के साथ बैठक ,सांसद सुधीर गुप्ता ने बैठक में रखी मांगे
मंदसौर – शुक्रवार को पश्चिम रेल्वे जीएम अशोक कुमार मिश्र एवं केंद्रिय मंत्री सावित्री ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में सांसद सुधीर गुप्ता ने क्षेत्र में रेलवे से संबंधित कई महत्वपूर्ण चर्चा की। सांसद गुप्ता ने दोहरीकरण, ओवरब्रिज, स्टेशनों के विकास, ट्रेनों के ठहराव और नई ट्रेनों के संचालन को लेकर कई विषय रखे। सांसद गुप्ता ने कहा कि नीमच स्टेशन बघाना रोड ओवरब्रिज,हिंगोरिया फाटक ओवरब्रिज एवं दलौदा ओवरब्रिज का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए। इसी के साथ ही संसदीय क्षेत्र में आने वाले कई अण्डरब्रिज में बारिश के समय पानी भरे रहने की समस्या रहती है। उक्त तकनीकी समस्या का स्थायी निदान किया जाए। वही कोटडी ईस्तमुरार हर्कियाखाल के फाटक क्रमांक 128 एवं बडायला चौरासी पुल नं.429-430 के मध्य मे अण्डर ब्रिज निर्माण करवाने हेतु।
सांसद गुप्ता ने स्टेशनों के विकास एवं यात्री सुविधाएं की मांगो को रखते हुए कहा कि  भीलवाड़ा-रतलाम-इंदौर डेमू ट्रेन में लगने वाले एक्सप्रेस के किराए को लोकल का किराए किया जाए। रतलाम उदयपुर एक्सप्रेस 19327-28 का चित्तौडगढ़ में मेवाड़ एक्सप्रेस से मिलान सुनिश्चित करने के लिए 15 मिनिट पूर्व चित्तौड़गढ पहुंचाया जाए,ताकि दिल्ली जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सके।संसदीय क्षेत्र के यात्रीयों को लंबी दूरी की ट्रेनों की कनेक्टिविटी मिले इसके लिए रतलाम चित्तौड़ डेमू 09500 को शाम को समय से आधे घंटे पूर्व रतलाम पहुंचाया जाए। अमृत भारत स्टेशन योजना के अगले चरण में जावरा,पिपल्यामंडी एवं दलौदा स्टेशन को सम्मिलित किया जाए। अमृत भारत योजना के तहत मंदसौर और नीमच में चल रहे विकास कार्यों के तहत पिक एन ड्रॉप की अलग लेन और आने जाने के अलग-अलग मार्ग बनाए जाए।
बैठक में सांसद गुप्ता ने नई ट्रेनों के परिचालन को लेकर भी कई मांगे रखी। सांसद गुप्ता ने कहा कि ग्वालियर भिंड -रतलाम ट्रेन का विस्तार नीमच तक किया जाए।देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस का विस्तार रतलाम होकर नीमच बढाया तक किया जाए।इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस का विस्तार फतेहाबाद रतलाम होकर नीमच तक किया जाए।इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस का विस्तार फतेहाबाद रतलाम होकर नीमच तक किया जाए।जयपुर-भोपाल तक नवीन वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जाए।इंदौर-दिल्ली सराय रोहिला एक्सप्रेस एवं इंदौर बीकानेर महामना एक्सप्रेस के फेरे बढाये जाए। रतलाम से नीमच ट्रेक का कुछ महीनों में दोहरीकरण कार्य पूर्ण होने वाला है। इसलिए इंदौर-माता वैष्णोदेवी,इंदौर-हरिद्वार,इंदौर-जयपूर,इंदौर-अहमदाबाद समेत लम्बी दूरी की कुछ नवीन ट्रेनो को फतेहाबाद-रतलाम-मंदसौर-नीमच होकर प्रारंभ करने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा जाए।मंदसौर-नीमच होकर समय-समय पर स्पेशल ट्रेन के रूप में चलने वाली इंदौर भिवानी ट्रेन को नियमित किये जाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा जाए। पूर्व में बंद हो चुकी इंदौर जयपुर लिंक एक्सप्रेस के स्थान पर व्हाया फतेहाबाद रतलाम-मंदसौर-नीमच-जयपुर के लिए नई ट्रेन चलाई जाए। मंडल को ईएमयू की नई रैक मिली है। उस रैक से सुबह चित्तौड़ से प्रारम्भ करके व्हाया नीमच मंदसौर रतलाम उज्जैन के लिए नई पैसेंजर ट्रेन चलाई जाए। डेमू के सभी रैक काफी पुराने हो चुके है। साथ ही, विद्युतिकरण का कार्य भी हो चुका है। अतः ईएमयू के नए रैक की डिमांड मुख्यालय भेजकर पुराने रैक को रिप्लेस किया जाए। कोटा मंडल भी रतलाम-नीमच दोहरीकरण कार्य पूर्ण होने के बाद चित्तौडगढ -मंदसौर-नीमच टेक से होकर नई टेनों चलाने पर विचार कर रहा है। उक्त टेनो के संचालन हेतु कोटा मंडल से समन्वय किया जाए।
ट्रेनो के ठहराव को लेकर भी सांसद गुप्ता ने कहा कि ट्रेन नं. 12719-20 जयपुर हैदराबाद एक्सप्रेस का जावरा स्टेशन, 19327-28 उदयपुर सिटी एक्सप्रेस का कचनारा व हर्कियाखाल, 19333-34 बीकानेर महामना एक्सप्रेस का पिपलिया, 12995-96 अजमेर बांद्रा एक्सप्रेस का पिपलियामंडी, 19711-12 जयपुर भोपाल एक्सप्रेस का मल्हारगढ, 19815-16 कोटा मंदसौर इंटरसिटी का मल्हारगढ व जावद, 19315-16 वीरभूमि एक्सप्रेस का दलौदा व मल्हारगढ, 14801-02 इंदौर जोधपुर एक्सप्रेस का हर्कियाखाल, 05833-34 मंदसौर कोटा एक्सप्रेस का बिसलवास कलां स्टेशन पर ठहराव एवं  09331-32 उज्जैन -चित्तौडगढ का पैसंेजर ट्रेन के रूप में संचालन हो रहा है। उक्त ट्रेन का सभी स्टेशनों पर ठहराव दिया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}