पायल पोरवाल का देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी इंदौर में भी चयन

पायल पोरवाल का देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी इंदौर में भी चयन
मल्हारगढ़।नगर व आसपास के क्षेत्रवासियों जागृति हाई स्कूल मल्हारगढ़ से निकलने वाली प्रतिभाएं निरंतर एक अंतराल में सफलताओं का इतिहास लिखती जा रही है सफलताओं की कड़ी में एक और होनहार छात्रा पायल पिता गोपाल पोरवाल चल्दू जिला नीमच का विगत 2 वर्षो पूर्व गवर्नमेंट न्यू कॉलेज इंदौर में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में चयन होकर सेवारत है स्मरण रहे कि उक्त छात्रा का नेट 2022 में तथा PHD in History from देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी इंदौर में भी चयन हुआ है छात्रा की इन उपलब्धियों ने अपने माता पिता व छोटे से गांव चल्दू के साथ अपने क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है । छात्रा की इस उपलब्धि पर जागृति हाई स्कूल परिवार की और से पायल व उसके परिवार को ढेरों शुभकामनाएं देते हुए बालिका के PHD क्लियर होकर प्रोफेसर पद के लिए उज्जवल भविष्य की कामनाएं की है।