अपराध

पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले गिरोह भंडाफोड़ कर चार ठगो को गिरफ्तार किया

पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले गिरोह भंडाफोड़ कर चार ठगो को गिरफ्तार किया

भवानीमंडी । पुलिस ने साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह का भंडा फोड़ कर गिरोह में शामिल चार शातिर ठगो को गिरफ्तार किया ।साइबर ठगो द्वारा फर्म मेवाडा किराना एण्ड जनरल स्टोर व राधाकृष्णा ट्रेडिंग कम्पनी के म्यूल बैंक खातों में देश के अलग-अलग राज्यों से करीब 308 सायबर फॉड शिकायत से होल्ड लगा हुआ है।यह साइबर ठग बैंक खाता खरीदते हुए बेचते भी थे ,इस गिरोह में शामिल एक्सिस बैंक के एक पूर्व कर्मचारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया ।

झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने बताया कि वर्तमान में बढ़ते हुये साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं साईबर अपराध में संलिप्त खाता धारको के विरूद्व प्रभावी कानुनी कार्यवाही हेतु सभी थानाधिकारीयो को थाना स्तर पर टीम गठित कर कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चला रखा है। जिसके अन्तर्गत पुलिस थाना भवानीमंडी द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा साइबर अपराध में संलिप्त बैंक खाता धारक दिनेश, कन्हैयालाल, राजेश व निखिल नामा को गिरफतार करने में महत्वपुर्ण सफलता अर्जित की है।

थाना अधिकारी रमेशचंद मीणा ने बताया कि 30 सितम्बर को श्री तेजेन्द्रसिंह कानि. 1379 (साईबर नोडल थाना भवानीमण्डी) को म्युल खाता व पोस सिम अभियान के तहत एक गोपनीय सुचना प्राप्त हुई कि थाना ईलाके का निवासी 1. दिनेश 2. धीरेन्द्र स्वयं के बैंक खातो को म्यूल बैंक खातो के रूप में उपयोग कर उन म्युल बैंक खातों के माध्यम से बड़े पैमाने पर साईबर धोखाधड़ी करते है। टेक्नीकल विश्लेषण के आधार पर पाया गया कि दिनेश व उसके साथीयों ने मिलकर आमजन के साथ म्युल बैंक खातों के माध्यम से साईबर फ्राड कर लाभ प्राप्त करते है इत्यादी घटना पर उक्त दोनो के खिलाफ अपराध धारा 318(4),316(2),61 (2) बीएनएस 2023 व धारा 66 डी आईटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।

थाना भवानीमंडी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा प्राप्त सुचना व तकनीकी विश्लेषण द्वारा साईबर अपराध में संलिप्त बैंक खातो व खाता धारको की जानकारी प्राप्त की जाकर म्युल खाता धारक 01. दिनेश पुत्र मदनलाल जाति माली उम्र 22 साल निवासी गणेश बाग पचपहाड थाना भवानीमंडी जिला झालावाड राज. 02. राजेश नागर पुत्र श्री लक्ष्मीचन्द नागर जाति धाकड उम्र 30 साल निवासी पटाडिया धाकड पुलिस थाना पचोर जिला-राजगढ (म.प्र.) 03. कन्हैया लाल बागरी पुत्र पन्नालाल जाति बागरी उम्र 38 साल निवासी 44, आरा मशीन पर बिशन्या पुलिस थाना भवानीमण्डी जिला-झालावाड (राज.) हाल गोपाल विहार कोलोनी हाउसिंग बोर्ड झालावाड पुलिस थाना कोतवाली झालावाड जिला-झालावाड (राज.) 04. निखिल नामा पुत्र श्री विष्णु नामा जाति छीपा उम्र 20 साल निवासी श्रीराम कॉलोनी, रामगंजमण्डी पुलिस थाना रामगंजमण्डी जिला-कोटा ग्रामीण (राज.) को भी गिरफतार करने में महत्वपुर्ण सफलता अर्जित की है।

लाखों रुपए में खरीदते थे फर्म के करंट बैंक खाता:-

पुलिस ने बताया कि ठग लाखों रुपए में खरीदते थे फर्म के नाम के करंट खाते फिर इन बैंक खातों का इस्तेमाल करके करोड़ों रुपए की साइबर ठगी करते थे ।

साइबर ठग ठगी की मोटी रकम ट्रांसफर करने के लिए फर्म के नाम से बने करंट बैंक खाते खरीदते थे। गिरफ्तार साइबर ठगो की फर्म मेवाडा किराना एण्ड जनरल स्टोर व राधाकृष्णा ट्रेडिंग कम्पनी के म्यूल बैंक खातों में देश के अलग-अलग राज्यों से करीब 308 सायबर फॉड शिकायत से होल्ड लगा हुआ है। पुलिस ने आरोपी ठग दिनेश माली के कब्जे से उसकी फर्म मेवाडा किराना एण्ड जनरल स्टोर की चेक बुक व एटीएम कार्ड जप्त किये गये ।

===============

म्यूल खाता साइबर ठगी करने वालो के लिए धोखाधड़ी करने के काम आता है:-

 

म्यूल खाता एक बैंक खाता होता है जिसे धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति अवैध रूप से कमाए गए पैसे को वैध बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं. इस खाते को खोलने वाले व्यक्ति को “मनी म्यूल” कहा जाता है, जो या तो धोखेबाजों से पैसे कमाने के लालच में जानबूझकर या अनजाने में उनकी मदद करता है. ये खाते मनी लॉन्ड्रिंग (धन शोधन) का एक तरीका हैं, जिससे अपराधियों को चोरी किए गए पैसे को इधर-उधर करने और उसकी पहचान छिपाने में मदद मिलती है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}