श्री शिवज्योति आश्रम लिलदा मे महाशिवरात्रि पर महाप्रसादी का हुआ आयोजन

स्माजसेवी श्री शक्तावत ने गुरूजी का सम्मान कर लिया आर्शिवाद
मंदसौर। महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य मे गुरूवार को श्री शिवज्योति आश्रम लिलदा मे महाशिवरात्रि का पर्व मनाया गया। प्रतिवर्षानुसार इस बार भी श्री शिवज्योति आश्रम परिसर मे भगवान शिवज्योति को अभिषेक, महाआरती, व प्रसादी भंण्डरा तथा रात्री भजन संध्या आश्रम परिसर में धूमधाम के साथ मनाया गया। समाजसेवी ठा.कृष्णपालसिंह शक्तावत, राधेश्याम मारू पत्रकार, राजेन्द्रसिंह बरखेड़ा जयसिंह ने गुरूजी का सम्मान कर आर्शिवाद लिया। शिवज्योति मंदिर पर महाभिषेक के साथ ही महाआरती मे भाग लिया है। इस मौके पर ट्रस्ट के सदस्यगण बड़ी संख्या में श्रद्धालुजनों की उपस्थिति रही है। महाआरती गुरूजी देवीनाथ योगी के सानिध्य में संपन्न हुई पश्चात भक्तों को प्रसादी का वितरण हुआ है।