
शिक्षक ने ईमानदारी का दिया परिचय
कराड़िया।कक्षा में शिक्षक छात्रों को सिर्फ ईमानदारी का पाठ ही नहीं पढ़ाते हैं बल्कि ईमानदारी को अपने स्वयं के जीवन में उतारते है।
ऐसा ही उदाहरण देखने को मिला है शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कराड़िया के श्री ललित जी शर्मा के बैंक खाते में विगत दिनों में किसी व्यक्ति ने उनके खाते में 10230रुपए की राशि डाल दी ।उस व्यक्ति ने उनसे फोन पर चर्चा कर अपनी समस्या बताएं कि मेरे द्वारा गलती से आपके अकाउंट में पेमेंट डल गया है, इस पर श्री ललित कुमार शर्मा जी ने आजकल इन दिनों चल रहे फ्रॉड साइबर की वजह से उसे व्यक्ति से बात करने के पश्चात उनसे ट्रांजैक्शन की पूरी जानकारी मांगी जो सही निकली वह व्यक्ति नीमच जिले का ट्रांसपोर्ट व्यवसाय था।उक्त व्यक्ति को कराड़िया बुलाकर वह राशि नगद रूप में वापस लौटा दी।
इस कार्य के करने से श्री ललित जी शर्मा ने एक आदर्श शिक्षक का उदाहरण प्रस्तुत किया।यह घटना सोशल मीडिया पर चली तो सभी व्यक्तियों ने उनके इस कार्य पर उनकी सराहना और प्रशंसा की।