समाचार मध्यप्रदेश नीमच 28 फरवरी 2025 शुक्रवार

बीस प्रतिशत राजस्व वृद्धि के साथ जिले की आबकारी दुकानों का निष्पादन सम्पन्न
136 करोड़ 51 लाख से अधिक प्राप्त होगा राजस्व
नीमच 27 फरवरी 2025, जिला आबकारी अधिकारी श्री बी.एल.सिघाड़ा ने बताया, कि नीमच जिले की कंपोजिट मदिरा दुकानों का वर्ष 2025-26 के लिये शराब ठेका वर्ष 2024-25 के वार्षिक मूल्य रूपये 1137592531/- (113 करोड़ 75 लाख 92 हजार 531) रूपये से बढकर, 20 प्रतिशत वृद्धि कर रूपये 1365111055/- (136 करोड़ 51 लाख 11 हजार 55) रूपये में नवीनीकरण के माध्यम से निष्पादित किया गया है। जिले में कोई भी कंपोजिट मदिरा दुकान निष्पादन से शेष नहीं है।
===============
मातृ मृत्यु समीक्षा में लापरवाही परिलक्षित होने पर नर्सिंग आफिसर रेखा कुलमोदिया निलंबित
चिकित्सक डॉ प्रमोद पाटीदार,डॉ सुरेन्द्र पटेल,डॉ. संजय जाट की एक वार्षिक वेतनवृद्वि रोकने का प्रस्ताव भी आयुक्त को भेजा गया।
नीमच दिनांक 27.02.2025। जिले में कलेक्टर नीमच श्री हिमांषु चन्द्रा के निर्देषन में मातृ एवं षिषु स्वास्थ्य में सुधार के लिये विभिन्न स्तरों पर प्रयास किये जा रहे है । इस प्रयासों में जिस भी स्तर पर लापरवाही परिलक्षित हो रही है वहां सख्त दण्डात्मक कार्यवाही भी निरंतर जारी है। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेष प्रसाद ने बताया कि दिनांक 02 दिसम्बर को कलेक्टर श्री हिमांषु चन्द्रा की अध्यक्षता में मातृ मृत्यु की समीक्षा बैठक का आयेाजन किया गया था जिसमें जिले में हुई समस्त मातृ मृत्यु की समीक्षा की गई। ब्लाक मनासा की मृत्यु प्रकरण की समीक्षा के दौरान तथ्य संज्ञान में आया कि प्रा. स्वा. केन्द्र कंजार्डा पर 14 जुलाई को सायंकाल 6.30 पर गर्भवती महिला को प्रसव हेतु लाया गया किन्तु तत्समय पर अस्पताल बंद होने तथा नर्सिंग आफिसर को परिजन द्वारा अस्पताल बुलाने के पष्चात् प्रसूता के परिजनों से बाहर से दवाई बुलवाई जाना तथा प्रसव पश्चात् समुचित प्रबंधन नही किये जाने एवं रैफर हेतु 108 सुविधा का उपयोग नहीं जाने के फलस्वरूप प्रसूति के दौरान रेखा कुलमोदिया नर्सिंग आफिसर को अपने कर्तव्य के प्रति बरती गई लापरवाही एवं उदासीनता को देखते हुए मध्यप्रदेष सिविल सेवा (वर्गीकरण ,नियंत्रण एवं अपील) नियम 1996 के नियम 9 (1) के अर्न्तगत तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनका मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंगोली नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वहन भत्ता देय होगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेष प्रसाद ने आगे बताया कि उक्त प्रकरण में प्रा. स्वा. केन्द्र कंजार्डा में पदस्थ चिकित्सक डॉ प्रमोद पाटीदार,डॉ सुरेन्द्र पटेल,डॉ. संजय जाट द्वारा भी प्रसव प्रकरण में किसी प्रकार की जिम्मेदारी का निर्वहन नही करने तथा मुख्यालय पर निवास नही करने पर उक्त तीनों चिकित्सको की एक एक वार्षिक वेतनवृद्वि असंचयी प्रभाव से रोकने का प्रस्ताव भी आयुक्त महोदय उज्जैन को को भेजा गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेष प्रसाद ने जिले के समस्त चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ को निर्देषित किया है कि सभी स्टाफ अपने मुख्यालय पर निवास करे तथा आपतकालीन स्थिति में सेवाए प्रदाय करे। मातृ एवं षिषु स्वास्थ्य के साथ ही आकस्मिक स्थिति मे सेवाए बाधित होने पर आगे भी दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।
==============
जावद क्षेत्र के 17 ग्राम रोजगार सहायकों को रिक्त पंचायतों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा
जिला पंचायत सी.ई.ओ.श्री वैष्णव ने किया अतिरिक्त प्रभार का आदेश जारी
नीमच 27 फरवरी 2025, जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री अमन वैष्णव ने जावद क्षेत्र की ऐसी ग्राम पंचायतों जिसमें ग्राम रोजगार सहायक पदस्थ नहीं होने से पंचायतों में विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन एवं निर्माण कार्य प्रभावित होने के फलस्वरूप प्रशासकीय कार्य की दृष्टि से जावद क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों जिनमें ग्राम रोजगार सहायक पदस्थ नहीं होकर, पद रिक्त है। उन ग्राम पंचायतों में ग्राम रोजगार सहायकों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया हैं।
इस संबंध में जारी आदेशानुसार ग्राम पंचायत जनकपुर के ग्राम रोजगार सहायक श्री विष्णुलाल भील को नीलिया, बावलनई के श्री चेनराम धनगर को बरखेड़ा कामलिया, आमलीभाट के श्री गगन शर्मा को अरनिया मामादेव, केसरपुरा के श्री मन्नालाल धनगर को दामोदरपुरा, धनगांव के श्री सिराज मोहम्मद को धारड़ी, सरवानिया मसानी के श्री राजमल कुमावत को हनुमंतिया, देहपुर के श्री सुरेश जटिया को लुहारिया चुण्ड़ावत, मोरवन के श्री राजाराम रेगर को समेल, राजपुरा झंवर के ग्राम रोजगार सहायक श्री नरेश राव को झांतला ग्राम पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया हैं।
इसी तरह ग्राम पंचायत बड़ी के ग्राम रोजगार सहायक सर्वश्री घनश्याम शर्मा को थड़ोद, किशनपुरा के जगदीश बलाई को कांकरिया तलाई, बांगरेड़ के कैलाशनाथ योगी को उपरेड़ा, पालराखेड़ा के प्रकाश सुतार को सुवाखेड़ा, पलासिया के कमलेश धाकड़ को शहनातलाई, आलोरी के अनिल बैरागी को उमर, तुम्बा के किशनलाल बड़ेरा को सरोदा एवं ग्राम पंचायत धामनिया के ग्राम रोजगार सहायक श्री हिम्मतसिह को ग्राम पंचायत बसेड़ीभाटी के रिक्त ग्राम रोजगार सहायक पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया हैं। जनपद पंचायत जावद के सी.ई.ओ.के प्रस्ताव पत्र दिनांक 10 फरवरी 2025 अनुसार जारी उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
================
सी.एम.हेल्पलाईन क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण 5 व 6 मार्च को
नीमच 27 फरवरी 2025, सेवोतम पर आधारित शिकायत निवारण अधिकारियों एल-1 एवं एल-2, पदाभिहित अधिकारियों एवं संबंधित कर्मचारियों का प्रशिक्षण ई-दक्ष केंद्र शा.बा.उ.मा.वि.नीमच में 5 एवं 6 मार्च 2025 को सुबह 10.30 बजे आयोजित किया जायेगा। जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव ने सभी एल-1 एवं एल-2 अधिकारियो को इस प्रशिक्षण में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
===============
न.पा. के श्री हरिश परिहार की सेवानिवृति आज
नीमच 27 फरवरी 2025, नगरपालिका नीमच के सीनियर इंलेक्ट्रीशियन श्री हरिश परिहार अपनी 36 वर्ष की शासकीय सेवा सफलता पूर्वक पूरी कर आज 28 फरवरी 2025 को सेवानिवृत हो रहे है। श्री परिहार ने वर्ष 1987 में नगर सुधार न्यास से अपनी शासकीय सेवा की शुरूआत की थी। तदपश्चात नगरपालिका नीमच में सविलयन पश्चात वे अब तक नगरपालिका नीमच में सेवारत रहे हैं।
श्री हरिश परिहार मिलनसार, मृदुभाषी होकर सभी अधिकारी-कर्मचारियों से उनके मधुर संबंध रहे हैं। श्री परिहार ने पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ न.पा.नीमच में समर्पित होकर सेवाए दी हैं। सभी अधिकारी कर्मचारियों ने श्री परिहार की सेवानिवृति पर बधाई देते हुए,उनके सुखी समृद्ध एवं स्वास्थ्य,खुशहाल एवं दीर्घायुजीवन की कामना की हैं।
============