केदारेश्वर छड़ी यात्रा एवं भण्डारा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया

केदारेश्वर छड़ी यात्रा एवं भण्डारा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया
रतलाम: महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित केदारेश्वर छड़ी यात्रा एवं भण्डारा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यह यात्रा 33वें वर्ष में आयोजित की गई थी और इसमें शामिल होने के लिए लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
यात्रा की शुरुआत भक्तन की बावड़ी कल्याण धाम (शमशान) से दोपहर 1 बजे हुई और यह श्री राम मंदिर, सज्जन मिल तक गई। वहां से यह बरबड़ हनुमान मंदिर, धामनोद कालिका माता मंदिर होते हुए सैलाना में गणेश मंदिर पर स्वागत पश्चात महाशिवरात्रि को ब्रह्म मुहूर्त में श्री केदारेश्वर महादेव पहुंचकर अभिषेक आरती की गई
इस दौरान श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन किया और भंडारे में भाग लिया। विशेष अनुरोध पर गत 32 वर्षों से सहायोग प्रदान करने वाले समस्त महानुभावों ने भी भंडारे में भाग लिया।
केदारेश्वर छड़ी यात्रा का आयोजन प्रेरणा स्रोत ब्रह्मलीन बाबा गजेंद्र नाथ भूतनाथ के आशीर्वाद से कौशल्या मेडिकल सटोर के राजेंद्र पुरोहित लोकेश पुरोहित के द्वारा आयोजित की गई।
यात्रा का भव्य स्वागत कोर्ट चौराहे पर अभिभाषक संघ अध्यक्ष राजेश ऊबी, सह सचिव श्रवण बोयत, एडवोकेट सर्वेश बडगूजर, जितेंद्र मेहता, सुनील लखोटिया, हेमंत शर्मा,सोमेश वर्मा, उदय चंद्र कसेडिया, शैलेंद्र सिंह राठौड़, शैलेंद्र केथवास, जितेंद्र पाटीदार हेमा निरंजनी, रश्मि व्यास, कल्पना काले, कृष्णा मीणा, प्रीति सोलंकी राजेश पोरवाल, धीरज शर्मा, त्रिशूल पाल सुनीख पारीख आदि द्वारा किया गया।
केदारेश्वर छड़ी यात्रा एवं भण्डारा का आयोजन काली भैरव सत्संग मण्डल द्वारा किया गया था।