मंदसौरमंदसौर जिला
शिव-पार्वती विवाह के साथ द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर पर सम्पन्न हुआ

तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव: 251 लीटर ठंडाई एवं 151 किलो साबुदाने की खिचड़ी का प्रसाद वितरित
महिला भक्त मित्र मंडल स्नेह नगर ने मनाया द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर पर महाशिवरात्रि पर्व
मन्दसौर। द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर स्नेह नगर की महिला भक्त मित्र मंडल समिति ने शिव महोत्सव में सभी रस्म हल्दी, मेंहदी, महिला संगीत एवं महाशिवरात्रि को प्रातःकाल 4 बजे भस्म आरती, अभिषेक, हवन, विशेष श्रृंगार कर शाम को महाआरती एवं महाप्रसादी हजारों भक्तों में वितरण कर पर्व मनाया गया।
महाशिवरात्रि को प्रातःकाल में मंदिर सेविका श्रीमती तारा व्यास व कृष्णा व्यास ने महादेव की भस्म आरती की फिर अभिजीत समय में भागवताचार्य एवं कथा वाचक पं. जी श्री सत्यनारायण शर्मा अमलावद ने मंत्रोच्चार से अभिषेक हवन किया गया। शाम को मंदिर की सेविका कृष्णा व्यास एवं राहुल चौधरी ने महादेव का अदभुत श्रृंगार कर सभी भक्तों का मनमोहित किया इसके बाद शाम को 7.30 बजे मंदिर के पुजारी विनोद व्यास ने महादेव को मंत्रोच्चार के साथ खिचड़ी एवं ठंडाई का भोग लगाकर महाआरती की गई। आरती उपरांत उपस्थित अथाह भक्तों की भीड़ ने उत्सव में चार चांद लगा दिए ।
महिला मण्डल द्वारा मंदिर गेट को बलून एवं मंदिर परिसर एवं पांडाल को रंगबिरंगी लाइटों से सजाया गया। जयकारे के साथ महिलाओं को महिलाभक्त मित्र मंडल समिति के सदस्यों ने प्रसादी वितरण की उसके पूर्व मुख्य स्थल पर नन्हीं बालिकाएं भव्या शर्मा, अंशिका शर्मा, नीलम हाड़ा, क्रिशा जोशी, वैश्विनी ने महिलाओं पुरुषों को तिलक लगाकर प्रसादी ग्रहण करने आए भक्तों का स्वागत अभिनंदन किया गया। जिसके बाद प्रसादी ग्रहण में आने वाले भक्तों को कतारबद्ध कर सम्मान से प्रसादी दी गई। इसी प्रकार पुरुषों में हमारे पुरुष वर्ग की टीम ने अपनी सेवा देकर हजारों भक्तों को 251 लीटर ठंडाई एवं 151 किलो साबूदाने की खिचड़ी की प्रसादी वितरण किया गया।
इस अवसर पर मंदिर समिति की पूर्व अध्यक्ष व सलाहकार संयोजक श्रीमती अरुणा दशोरा, अध्यक्ष नीलम शर्मा, उपाध्यक्ष लता लोहार, ज्योति भीरमा, कोषाध्यक्ष भावना शर्मा, सचिव राखी त्रिवेदी, सह सचिव उषा शर्मा, मीडिया प्रभारी किरण शर्मा, संचालक सदस्य पुष्पा शर्मा,ज्योतिभाटी, रेखा सोनी,गायत्री माहेश्वरी, गिरजा पाटीदार, पूनम सेठिया, रानी शर्मा, अनुसीया टेलर ने सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। महाप्रशादी वितरण में नीलम शर्मा, अलका शर्मा, कीर्ति शर्मा, ज्योति शर्मा, पूजा टेलर, बबली पाटीदार, रेखा सोनी, रानी शर्मा, अनीता परमार, अंजली परमार, पूजा जायसवाल आदि ने सेवाएं दी। इसी प्रकार पुरुष वर्ग में दिनेश विश्वकर्मा के नेतृत्व में विनोद बोराना, विष्णु वर्मा, कृष्णा परिहार, मनीष शर्मा, मनोज माहेश्वरी, मनीष विश्वकर्मा, श्याम शर्मा मंगलम निवास, अशोक शर्मा, मनोज शर्मा शिवपुरी, चेनराम जोशी, अर्जुन परमार, विक्रम दुग्गड़, दक्ष दुग्गड़, संजीव त्रिवेदी ने कार्यक्रम के समापन तक अपनी सेवा दी। उत्सव के दौरान मंदिर शिखर पर कलश स्थापना के लिए कलश व्यवस्था की जवाबदारी प्रहलाद माहेश्वरी ने ली एवं कलश चढ़ाने के लिए बोली में सर्वप्रथम प्रहलाद माहेश्वरी, बलराम सेठिया, सिकंदर कुमावत, श्यामलाल शर्मा ने भाग लेकर तीन लाख इकावन हजार तक बोली को ले गए है जो अनवरत है कोई भी भक्त इस मंदिर पर कलश चढ़ाने के लिए वर्तमान में अनवरत बोली को मंदिर ग्रुप में जुड़कर मोबाइल से या मंदिर में पधारकर अनवरत बोली को बढ़ाकर कलश चढ़ाने का शुभ अवसर प्राप्त कर सकते है। जिसके भाग्य में लिखा होगा वह भाग्यशाली जोड़ा सपत्नीक कलश चढ़ाकर अपने जीवन के चक्र में धर्म की प्रविष्टि दर्ज कराने हेतु इस मंदिर की महिला समिति आपको आमंत्रित करती है। उत्सव में वीडियो फोटोग्राफी अरुण सोनी ने की। कार्यक्रम का संचालन एस एल शर्मा ने किया एवं आभार वरिष्ठ सदस्य मार्गदर्शक ओपी मिश्रा ने प्रकट किया। यह जानकारी मनीष शर्मा ने दी।
महाशिवरात्रि को प्रातःकाल में मंदिर सेविका श्रीमती तारा व्यास व कृष्णा व्यास ने महादेव की भस्म आरती की फिर अभिजीत समय में भागवताचार्य एवं कथा वाचक पं. जी श्री सत्यनारायण शर्मा अमलावद ने मंत्रोच्चार से अभिषेक हवन किया गया। शाम को मंदिर की सेविका कृष्णा व्यास एवं राहुल चौधरी ने महादेव का अदभुत श्रृंगार कर सभी भक्तों का मनमोहित किया इसके बाद शाम को 7.30 बजे मंदिर के पुजारी विनोद व्यास ने महादेव को मंत्रोच्चार के साथ खिचड़ी एवं ठंडाई का भोग लगाकर महाआरती की गई। आरती उपरांत उपस्थित अथाह भक्तों की भीड़ ने उत्सव में चार चांद लगा दिए ।
महिला मण्डल द्वारा मंदिर गेट को बलून एवं मंदिर परिसर एवं पांडाल को रंगबिरंगी लाइटों से सजाया गया। जयकारे के साथ महिलाओं को महिलाभक्त मित्र मंडल समिति के सदस्यों ने प्रसादी वितरण की उसके पूर्व मुख्य स्थल पर नन्हीं बालिकाएं भव्या शर्मा, अंशिका शर्मा, नीलम हाड़ा, क्रिशा जोशी, वैश्विनी ने महिलाओं पुरुषों को तिलक लगाकर प्रसादी ग्रहण करने आए भक्तों का स्वागत अभिनंदन किया गया। जिसके बाद प्रसादी ग्रहण में आने वाले भक्तों को कतारबद्ध कर सम्मान से प्रसादी दी गई। इसी प्रकार पुरुषों में हमारे पुरुष वर्ग की टीम ने अपनी सेवा देकर हजारों भक्तों को 251 लीटर ठंडाई एवं 151 किलो साबूदाने की खिचड़ी की प्रसादी वितरण किया गया।
इस अवसर पर मंदिर समिति की पूर्व अध्यक्ष व सलाहकार संयोजक श्रीमती अरुणा दशोरा, अध्यक्ष नीलम शर्मा, उपाध्यक्ष लता लोहार, ज्योति भीरमा, कोषाध्यक्ष भावना शर्मा, सचिव राखी त्रिवेदी, सह सचिव उषा शर्मा, मीडिया प्रभारी किरण शर्मा, संचालक सदस्य पुष्पा शर्मा,ज्योतिभाटी, रेखा सोनी,गायत्री माहेश्वरी, गिरजा पाटीदार, पूनम सेठिया, रानी शर्मा, अनुसीया टेलर ने सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। महाप्रशादी वितरण में नीलम शर्मा, अलका शर्मा, कीर्ति शर्मा, ज्योति शर्मा, पूजा टेलर, बबली पाटीदार, रेखा सोनी, रानी शर्मा, अनीता परमार, अंजली परमार, पूजा जायसवाल आदि ने सेवाएं दी। इसी प्रकार पुरुष वर्ग में दिनेश विश्वकर्मा के नेतृत्व में विनोद बोराना, विष्णु वर्मा, कृष्णा परिहार, मनीष शर्मा, मनोज माहेश्वरी, मनीष विश्वकर्मा, श्याम शर्मा मंगलम निवास, अशोक शर्मा, मनोज शर्मा शिवपुरी, चेनराम जोशी, अर्जुन परमार, विक्रम दुग्गड़, दक्ष दुग्गड़, संजीव त्रिवेदी ने कार्यक्रम के समापन तक अपनी सेवा दी। उत्सव के दौरान मंदिर शिखर पर कलश स्थापना के लिए कलश व्यवस्था की जवाबदारी प्रहलाद माहेश्वरी ने ली एवं कलश चढ़ाने के लिए बोली में सर्वप्रथम प्रहलाद माहेश्वरी, बलराम सेठिया, सिकंदर कुमावत, श्यामलाल शर्मा ने भाग लेकर तीन लाख इकावन हजार तक बोली को ले गए है जो अनवरत है कोई भी भक्त इस मंदिर पर कलश चढ़ाने के लिए वर्तमान में अनवरत बोली को मंदिर ग्रुप में जुड़कर मोबाइल से या मंदिर में पधारकर अनवरत बोली को बढ़ाकर कलश चढ़ाने का शुभ अवसर प्राप्त कर सकते है। जिसके भाग्य में लिखा होगा वह भाग्यशाली जोड़ा सपत्नीक कलश चढ़ाकर अपने जीवन के चक्र में धर्म की प्रविष्टि दर्ज कराने हेतु इस मंदिर की महिला समिति आपको आमंत्रित करती है। उत्सव में वीडियो फोटोग्राफी अरुण सोनी ने की। कार्यक्रम का संचालन एस एल शर्मा ने किया एवं आभार वरिष्ठ सदस्य मार्गदर्शक ओपी मिश्रा ने प्रकट किया। यह जानकारी मनीष शर्मा ने दी।