
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा मनुनिया महादेव में सेवा कार्य किया गया – श्रृद्धालुओं ने की प्रशंसा
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ताल और आलोट इकाई के कार्यकर्ताओं ने सेवा, समर्पण और संगठन के मूल सिद्धांतों को साकार करते हुए प्रसिद्ध प्राचीन मनुनिया महादेव मंदिर में दर्शन एवं आरती व्यवस्था का जिम्मा संभाला।
स्टूडेंट फॉर सेवा (SFS) अभियान के अंतर्गत कार्यकर्ताओं ने विशेष रूप से विकलांग श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन करवाने की व्यवस्था की, जिससे वे बिना किसी कठिनाई के भगवान शिव के दर्शन कर सके। इसके अलावा, दर्शनार्थियों की भीड़ को सुव्यवस्थित रखने, आरती आयोजन में सहयोग देने और मंदिर परिसर की स्वच्छता बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई।
ABVP के कार्यकर्ताओं के इस सेवा कार्य की श्रद्धालुओं ने भूरी-भूरी प्रशंसा की और संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने सेवा भाव को अपनी प्राथमिकता बताते हुए आगे भी ऐसे सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाने का संकल्प लिया।