नल जल योजना के तहत संग्राम घाटे से चोरी किए गए पाइप पुलिस ने जप्त किया

नल जल योजना के तहत संग्राम घाटे से चोरी किए गए पाइप पुलिस ने जप्त किया
मंदसौर जिले के भानपुरा गांधी सागर रोड पर संग्राम घाटे के यहां पर नल जल योजना से जुड़े पाइप पड़े हुए थे कि चोरों द्वारा पाइप को चुरा लिए गए जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी भानपुरा पुलिस द्वारा जांच की जा रही थी जांच में भानपुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता अंतर राज्य चोर गिरोह का किया पुलिस ने पर्दाफाश और इस मामले को लेकर सात आरोपियों को पकड़ा प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों द्वारा चुराए गए पाइप हरियाणा राजस्थान में दो ट्रक को के माध्यम से चोरी कर पहुंच गए थे पुलिस ने अंतर राज्य कर ग्रुप को गिरफ्तार करते हुए 150 के करीब पाइप जप्त कर कंपनी को दिए वहीं चोरी हुए पाइप की कीमत 20 लख रुपए के करीब बताई गई वहीं पुलिस इस मामले को लेकर अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है और जांच करते हुए अन्य बाकी माल भी जप्त करने की बात कही गई वहीं पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।