
महाशिवरात्रि पर कुकड़ेश्वर के श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का जन सैलाब
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर ।महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कुकड़ेश्वर स्थित श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा। भोर से ही भक्तगण भगवान शिव के दर्शन, जलाभिषेक और पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचने लगे, जो देर रात तक जारी रहा। चारों ओर “हर हर महादेव” के जयकारों से वातावरण शिवमय हो गया।
मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया गया, जिसका भव्य श्रृंगार उदित सेन, गिरजा शंकर, कैलाश गोस्वामी, आयुष जायसवाल, पिंटू राठौर, प्रियम मालवीय, हेमंत मालवीय, चिराग रावत और चंद्रशेखर मालवीय के सहयोग से किया गया। भगवान शिव का दिव्य श्रृंगार दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर रहा था।
पूरे दिन मंदिर में भजन-कीर्तन की गूंज सुनाई देती रही, जिससे श्रद्धालुओं का मन भक्तिरस में डूब गया। विशेष आरती और पूजा-अर्चना के साथ भक्तों को प्रसाद वितरण भी किया गया, जिससे सभी श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए।
रात्रि में विशेष भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भजन गायकों ने शिव महिमा का गुणगान किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भक्ति संगीत का आनंद लिया और महादेव की आराधना में लीन हो गए।
महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर भक्तों ने श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया और मेले का आनंद भी उठाया। यह आयोजन नगरवासियों के लिए एक आध्यात्मिक ऊर्जा और आस्था का केंद्र बन गया।