समाचार मध्यप्रदेश नीमच 27 फरवरी 2025 गुरुवार

/////////////////////////////////////////////
जमुनियाकलां में आज आयुष चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नीमच 26 फरवरी 2025, जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम जमुनिया कलां में आज 27 फरवरी 2025 को प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयुष चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में आयुर्वेद चिकित्साअधिकारी डॉ.पंकज पाटीदार डॉ.बी.एस.वास्कले एवं डॉ.विमला पाटीदार सहित अन्य आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, आयुर्वेद पैरामेडिकल स्टॉफ द्वारा स्वास्थ्य शिविर में सेवाएं दी जाएगी। जिला आयुष अधिकारी डॉ.आशीष बोराना ने ग्रामीणों से इस शिविर का लाभ उठाने का आगृह किया हैं।
——–
मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना के तहत आवेदन आंमत्रित
नीमच 26फरवरी 2025, सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्री देव शाह इनवाती ने बताया कि मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना के तहत मत्स्योत्पादन में वृद्धि कर जन सामान्य को मछली के रूप में सस्ता प्रोटीन युक्त आहार एवं रोजगार उपलब्ध कराया जाना है ।
इस योजना में जिले के ग्रामीण तालाबों में मत्स्यबीज संवर्धन,उत्पादन,ग्रामीण तालाबों में झींगा पालन,मत्स्य पालकों का प्रशिक्षण र्स्माट फिश पार्लर के लिए वर्गवार योजना का क्रियांवयन किया जा रहा है।
स्मार्ट फिश पार्लर के माध्यम से उपभोक्ताओं को ताजी व हाईजेनिक मछली कंडीशन में मछली उपलब्ध कराई जावेगी। प्रत्येक स्मार्ट फिश पार्लर की स्थापना हेतु 5 लाख की राशि प्रदान करने का प्रावधान है जो नगरीय निकाय, पंचायतों को उपलब्ध कराई जावेगी। निकाय,पंचायत द्वारा फिश पार्लर का निर्माण किया जावेगा।चयनित हितग्राही को ईकाई लागत की 10 प्रतिशत राशि. 50 हजार रूपए अंशदान के रूप में व मासिक शुल्क रूपये एक हजार प्रतिमाह के मान से नगरीय निकाय, पंचायत में जमा करना होगी।
इसके अलावा ग्रामीण तालाबों में मत्स्यबीज संवर्धन व उत्पादन तथा झींगा पालन के लिए सभी वर्ग के हितग्राहियों को ईकाई लागत का 40 प्रतिशत अनुदान राशि प्रदान की जावेगी।इच्छुक आवेदकों के इस योजना का लाभ लेने हेतु वर्गवार आवेदन आमंत्रित किये गये है। विस्तृत जानकारी सहायक संचालक मत्स्योद्योग नीमच से प्राप्त की जा सकती है।
——–