मंदसौरमंदसौर जिला
महाशिवरात्रि पर्व पर पशुपतिनाथ मंदिर आराधना हॉल में लोक गायन, भक्ति गायन, कविता गायन का हुआ आयोजन

शिव-सत्य की कला अभिव्यक्तियों ने दर्शकों के मन को मोह लिया


शिव तत्व की कलाकृतियों की प्रस्तुतियां
के अंतर्गत सागर के कलाकार जुगलकिशोर नामदेव एवं साथी द्वारा लोकगायन की प्रस्तुति दी गई। इंदौर के कलाकार कविता तिवारी एवं साथी द्वारा महादेव केन्द्रित नृत्य की प्रस्तुति दी गई। नर्मदा पुरम के कलाकार दामिनी पठारिया एवं साथी द्वारा भक्ति गायन किया गया। शिव-सत्य की कला अभिव्यक्तियों ने दर्शकों के मन को मोह लिया। प्रत्येक व्यक्ति जो इस दौरान इस लम्हे, त्वारिख से गुजर रहा तो वो इस संगीत और गायन की धुन को महसूस कर रहा था। यह आयोजन संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया। इस दौरान मंदसौर एसडीएम श्री शिवलाल शाक्य सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, बड़ी संख्या में दर्शक, पत्रकार मौजूद थे।