09 को आंचलिक पत्रकार संघ का संभागीय सम्मेलन पिपलियामंडी में

09 को आंचलिक पत्रकार संघ का संभागीय सम्मेलन पिपलियामंडी में
पिपलियामंडी।आंचलिक पत्रकार संघ का संभागीय सम्मेलन 9 मार्च को पिपलियामंडी में आयोजित होने जा रहा है उज्जैन संभाग के पत्रकारों का यह आयोजन पहली बार धर्म की नगरी पिपलियामंडी में होने जा रहा हे। उक्त कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने की तैयारीयों के साथ आंचलिक पत्रकार संघ के संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश बंसल एवं उज्जैन संभाग उपाध्यक्ष व पिपलियामंडी प्रेस क्लब अध्यक्ष जगदीश पंडित, वरिष्ठ पत्रकार रमेश तेलकार, रामेश्वर फरक्या, बाबूलाल नागर, मनोहर काबरा, हरीश गुप्ता, जेपी तेलकार, राजेश फरक्या, शंभू मेक, नरेंद्र राठौर, रवि पोरवाल, मोहित बंसल, हरी प्रसाद गेहलोत, ललित सोलंकी, महेश मरेठा, स्वप्निल ओझा आदि ने बताया कि 9 मार्च 2025 रविवार को सुबह 11 बजे आंचलिक पत्रकार संघ का संभागीय सम्मेलन कृषि उपज मंडी पिपलियामंडी में आयोजित होगा। उक्त पत्रकार सम्मेलन में आंचलिक पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश टांक और वरिष्ठ पत्रकार सहित कई जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी इस कार्यक्रम में आतिथ्य प्रदान करेंगे। समस्त पत्रकार बंधुओ से संघ ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।