मंदसौर जिले के कृषक ग्वालियर के ‘’अखिल भारतीय कृषि औद्योगिक प्रदर्शनी एवं किसान मेला में पुरस्कृत

मंदसौर जिले के कृषक ग्वालियर के ‘’अखिल भारतीय कृषि औद्योगिक प्रदर्शनी एवं किसान मेला में पुरस्कृत
मंदसौर।राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर के प्रांगण में 21 से 24 फरवरी 2025 तक चार दिवसीय ‘’अखिल भारतीय कृषि औद्योगिक प्रदर्शनी एवं किसान मेला 2025’’ का भव्य आयोजन हुआ। इसमें कृषि विज्ञान केंद्र, मंदसौर के साथ-साथ अन्य कृषि विज्ञान केंद्रो द्वारा उन्नत कृषि तकनीक प्रदर्शनी लगाई गई। इस मेले में मंदसौर जिले के दो कृषक जिनमें विकासखंड सीतामऊ के गांव गोपालपुरा से श्री निर्मल पाटीदार पिता श्री बद्रीलाल पाटीदार तथा विकासखंड मल्हारगढ़ के गांव नगर पिपलिया से श्री हरपाल सिंह चौहान को क्रमशः अमरूद एवं जैविक खेती में उन्नत कृषि तकनीक एवं नवाचार अपनाने के लिए राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर के कुलगुरू प्रोफेसर अरविंद कुमार शुक्ला एवं रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी के कुलपति डॉ. ए.के. सिंह द्वारा अन्य अतिथिगण की उपस्थिति में पुरस्कृत किया गया।इस मेले में खेती की आधुनिक तकनीकों, नवाचारों, कृषि संबंधी यंत्रों व उपकरणों, स्वदेशी उत्पादों के विक्रय के स्टाल विभिन्न कंपनियों द्वारा लगाये गये। इस मेले में कृषि विज्ञान केन्द्र एवं आत्मा, मंदसौर द्वारा चयनित जिले के 63 कृषकों द्वारा भागीदारी की गई।