मंदसौरमध्यप्रदेश

नगरी में डिजिटल वित्तीय साक्षरता एवं सायबर फाड के सम्बन्ध में जागरूकता शिविर का आयोजन

नगरी में डिजिटल वित्तीय साक्षरता एवं सायबर फाड के सम्बन्ध में जागरूकता शिविर का आयोजन


मंदसौर। 24 फरवरी को ग्राम नगरी में नगर परिषद् प्रांगण में अरूणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति द्वारा आईशर फंक्शन के वित्तीय सहयोग से डिजिटल साक्षरता एवं डिजिटल साईबर फाड विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में नगरी के चौकी प्रभारी श्री पंवार द्वारा उपस्थित जनो को सायबर फाड, सोशल मिडिया प्लेटफार्म, आॅनलाईन पेमेन्ट, फर्जी वेबसाईट के बारे में उदाहरण सहित एवं सत्य रोचक जानकारी से अवगत कराकर सावधान रहने हेतु जानकारी दी ।
कार्यशाला में सहकारी बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक एवं नाबार्ड के वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री आई. एच. मन्सूरी के द्वारा कार्यशाला में वित्तीय साक्षरता का महत्व, बचत का महत्व एवं डिजिटल वित्तीय साक्षरता के प्रकार एवं उसके उपयोग के सम्बन्ध में उदाहरण सहित जानकारी दी। कार्यक्रम में अरूणोदय संस्था के श्री प्रवीण शर्मा, शेलेन्द्र भाटी, शुभम गोयल ने भी महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि मोबाईल पर किसी के परेशान करने पर तुरन्त 1930 पर कॉल कर मदद मांगे। कार्यक्रम में नगरपरिषद् के अध्यक्ष श्री घनश्याम बग्गड़ ने कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ सरस्वती के चित्र पर दीपक एवं माल्यार्पण कार्यक्रम की शुरूआत की एवं उपस्थित जनो को कार्यशाला से लाभान्वित होकर स्वयं एवं दूसरो के जागरूक रहने का निवेदन किया। कार्यक्रम में नगर परिषद् सभापति श्री राजेश जैन, सीएमओ नगर परिषद् श्री डी. सी. जैन भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी महोदय ने भी सम्बोधित किया। बड़ी संख्या में नागरिक एवं महिलाये व स्कूलो के बच्चे उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}