मंदसौरमंदसौर जिला
पक्षी बचाओ आंदोलन का सोलहवें वर्ष में प्रवेश, 101 जल पात्र बाटे

पक्षी बचाओ आंदोलन का सोलहवें वर्ष में प्रवेश, 101 जल पात्र बाटे
मंदसौर। गर्मी प्रारम्भ हो चुकी है। गर्मी में पक्षियों के लिए पेयजल की समस्या भी प्रारम्भ हो जाती है। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भोले के भक्तों को गायत्री परिवार द्वारा 101 जल पात्र बाटे। सन 2012 में पिपलियामंडी से शुरू हुआ पक्षी बचाओ आंदोलन आज 16 वे वर्ष में प्रवेश कर गया है।सेवा के इस महाअभियान में कई धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाएं भी घर-घर जाकर पक्षियों के लिए जलपात्र बाट रही है। अखबार एवं सोश्यल मीडिया के माध्यम से यह अभियान पुरे देश भर में पहुंच चुका हैं। यह जानकारी देते हुए अभियान के संयोजक जगदीश पोरवाल ने सभी से अपने घर की छत पर पक्षी जलपात्र लगाने का निवेदन किया है।