गरोठमंदसौर जिला
गुरु जी के चरण पूजन कर शाल श्री फल भेट कर स्वागत किया

गुरु जी के चरण पूजन कर शाल श्री फल भेट कर स्वागत किया
पावटी -गरोठ तहसील के ग्राम पावटी गोपाल कृष्ण गो शाला पावटी में श्री श्री 1008 श्री बालक दास जी महाराज कालवा आश्रम वाले पधारे। गोपाल कृष्ण गो सेवा समिति द्वारा गुरु जी के चरण पूजन कर शाल श्री फल भेट कर स्वागत किया गया। तथा आशीर्वाद लिया गया। गोपाल कृष्ण गौशाला मैं लावारिस विकलांग बीमार गौ मातावो का गुरुजी द्वारा गो माता की पूजन कर। वहा एकत्रित सभी गौशाला समिति के सदस्यों व उपस्थित ग्राम वासियों से गुरुजी ने आग्रह किया की गांव पावटी में एक अच्छी और बड़ी गो शाला का निर्माण किया जाय। गांव में जो लावारिस गो माता घूम रही है। उनकी सेवा हो सके। इस अवसर पर समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।