मंदसौर जिलासीतामऊ

सीतामऊ बीआरसी में पदस्थ श्री आचार्य ने दिया त्याग पत्र

सीतामऊ बीआरसी में पदस्थ श्री आचार्य ने दिया त्याग पत्र

सीतामऊ। ब्लाक शिक्षा विभाग बीआरसी में पदस्थ राकेश कुमार आचार्य ने कलेक्टर अदिति गर्ग को स्वेच्छा से त्याग पत्र दिया गया श्री आचार्य ने अपनी कर्मस्थली बीआरसी कार्यालय सीतामऊ में 30 वर्ष के कार्यकाल के दौरान समर्पण निष्ठा और समन्वय से सफलतापूर्वक सेवा कार्य करने का अवसर देने के लिए ईश्वर और अपने माता-पिता का आभारी माना व्यक्तिगत कारणों शारीरिक स्वास्थ्यगत से मैने अपने पद से त्यागपत्र दिया है ।

कलेक्टर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक को लिखे पत्र में कहा गया कि वर्तमान में शारीरिक स्वास्थ्यगत मानसिक एवं आर्थिक कारणों (वेतन मात्र 4200 )से मैं आज दिनांक 24 2 2025 को अपने पद पर कार्य करने में असमर्थ हूं। पता आज ही मेरा इस्तीफा स्वीकृत करते हुए मेरी युनिक आईडी डीएक्टिवेट करने की कृपा करें। यथापि मेरी नौकरी सेवा में त्यागपत्र पर एक माह का वेतन की शर्तों नियम में उल्लेख नहीं है। तथापि यह नियम कि त्यागपत्र पर एक माह का वेतन  तो मेरा फरवरी 2025 माह का वेतन जमा करने का कष्ट करें।

सेवाकाल की इस लंबी अवधि के दौरान समस्त शिक्षक साथियों जिला एवं विकासखंड स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों जनप्रतिनिधिगण राजनीतिज्ञों और अपने परिवारजनों का अमूल्य साथ सहयोग स्नेह अपनत्व और आशीर्वाद मुझे प्राप्त हुआ है आपके समर्थन और प्रोत्साहन ने मुझे अपने कार्य में दुगनी गति और ऊर्जा प्रदान की है कार्य की अधिकता वश जाने अनजाने में यदि कोई गलती हुई हो तो छोटा समझ कर क्षमा करें मैं हृदयतल से आप सभी का आभारी हूं और आशान्वित हूं कि मुझे भविष्य में भी ऐसा ही सौभाग्य प्राप्त होगा ।बहुत बहुत धन्यवाद और आभार

आपका राकेश कुमार आचार्य पिंकल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}