प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कोटेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि के पावन पर भक्तों को लगेगा भव्य मेला

श्री महादेव भक्त मंडल द्वारा महाप्रसादी का आयोजन भी किया जाएगा
सीतामऊ। महा शिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री महादेव भक्त मंडल के द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष में महाप्रसादी का आयोजन किया जा रहा है।
आपको बता दे की सीतामऊ के पास बसे प्रसिद्ध स्थल जो कि मात्र 7 किलोमीटर दूरी पर है स्थित है कोटेश्वर महादेव मंदिर यहां पर प्रतिदिन श्रद्धालु का जमावड़ा देखने को मिलता है खास तौर पर सावन पूरे महीने सोमवार को ऐतिहासिक और भव्य कावड़ यात्रा यहां पर आती है और कोटेश्वर महादेव को जल अर्पित करते हैं शिवरात्रि पर भी भक्तों का मेला लगता है एवं यहां पर पूरी बारिश में झरनों का आनंद लेते एवं यहां की मान्यता है कि मंदिर के नीचे कुंड है जो कि कोड़ियाझर के नाम से प्रसिद्ध है इसके पानी के स्नान से ही सच्चे मन से रोग मुक्ति मिलती है आदि एवं मंदसौर जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल धार्मिक स्थल माना जाता है यहां पर चारों तरफ जंगल फैला हुआ है रियासत जमाने में यहां पर एक हवेली भी बनी हुई है जो कि पर्यटकों के लिए आकर्षित हैं यहां पर कई साधु संत महात्माओं तपस्वी मिलते एवं चातुर्मास करते समाजसेवी द्वारा सरकार द्वारा यहां पर एक विशाल गौशाला स्थापित है यहां पर समाजसेवी भी में सेवाएं प्रतिदिन देते आ रहे हैं ।
इसी गरिमामय में शिवरात्रि के पावन अवसर पर यहां पर भक्तों का मेला लगेगा इसी तरह एक श्री महादेव भक्त मंडल आयोजन द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 26 फरवरी 2025 बुधवार प्रात 11:30 बजे से भक्त जनों को खिचड़ी की प्रसादी वितरित की जाएगी जो कि प्रभु इच्छा तक जारी रहेगी।