कृषि उपज मंडी भावकृषि दर्शन
कृषि उपज मंडी सुवासरा भाव 25 फरवरी 2025 मंगलवार

कृषि उपज मंडी सुवासरा भाव 25 फरवरी 2025 मंगलवार
गेहूं 2682 से 2751
धनिया 4600 से 5300
धनिया 4700 से 5615
मक्का 2300 से 2300
सोयाबीन 3566 से 3751
_________
26 फरवरी को मंडी में नीलामी कार्य अवकाश ऑनलाइन सौदा विक्रय पत्र व्यवस्था रहेगी
कृषि उपज मंडी सचिव विजय कुमार जैन ने बताया कि 26 फरवरी 2025 बुधवार को महाशिवरात्रि होने से मंडी प्रांगण में नीलामी कार्य बंद रहेगा इसलिए कृषक बंधु 26 फरवरी बुधवार को अपनी फसल विक्रय हेतु नहीं लावे तथा मंडी बोर्ड भोपाल द्वारा MP FARMGATE APP के माध्यम से ऑनलाइन सौदा विकृत पत्र की वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत कृषि उपज का क्रय विक्रय जारी रहेगा कृषक अपनी कृषि उपज सौदा विक्रय पत्र के माध्यम से अनुज्ञप्तिधारी व्यापारियों को विक्रय कर नगद भुगतान प्राप्त करें।