चौमुखेश्वर महादेव महाशिवरात्रि के दिन ढोल ढमाके बैंड बाजे के साथ करेंगे नगर भ्रमण, 28 फरवरी को होगा महाप्रसादी का आयोजन

चौमुखेश्वर महादेव महाशिवरात्रि के दिन ढोल ढमाके बैंड बाजे के साथ करेंगे नगर भ्रमण, 28 फरवरी को होगा महाप्रसादी का आयोजन
मोहन सेन कछावा
मल्हारगढ।प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी चौमुखेश्वर महादेव मंदिर समिति के तत्वावधान में चौमुखेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। दिनांक 26 फरवरी बुधवार को प्रातः 10:बजे अभिषेक, दोपहर 12: बजे हवन,सायंकाल 4:.30 बजे मंदिर परिसर से ढोल ढमाकों बैंड बाजो के साथ भगवान भोलेनाथ का नगर भ्रमण विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुनः मंदिर प्रागंण पर पहुंचेगी जहां भगवान भोलेनाथ की महाआरती कर महाप्रसादी वितरित की जाएगी। इसी प्रकार दिनांक 28 फरवरी शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। चौमुखेश्वर महादेव मंदिर समिति ने समस्त नगरवासीयों से अपील की है की अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाए एवं धर्म का लाभ लें।