श्री ग्रामीण विकास चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा श्री दीक्षित का सम्मान समारोह संपन्न

श्री ग्रामीण विकास चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा श्री दीक्षित का सम्मान समारोह संपन्न
मल्हारगढ़। श्री ग्रामीण विकास चेरिटेबल ट्रस्ट के मल्हारगढ़ कार्यालय में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजेश दीक्षित का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सामूहिक विवाह सम्मेलन टीम की महत्वपूर्ण भूमिका और समाज सेवा के प्रति उनके योगदान को भी सराहा गया। सम्मान समारोह में विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं, ट्रस्ट के पदाधिकारियों एवं भाजपा के स्थानीय नेताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान ट्रस्ट द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन की सफलता पर चर्चा की गई और भविष्य में इस तरह के आयोजन को और बेहतर बनाने की योजनाएँ बनाई गईं।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री राजेश दीक्षित ने अपने संबोधन में ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की और कहा कि सामूहिक विवाह जैसे कार्यक्रम समाज में एकता और सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने सभी सदस्यों को इसी प्रकार समाज सेवा में आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर ट्रस्ट के जिला अध्यक्ष पुष्पा डांगी , ओमप्रकाश गेहलोत, ट्रस्ट के पदाधिकारी खुमानसिंह सिंह सोनिगरा मनासा खुर्द, श्यामलाल डांगी लसुड़िया कदमाला गोविंद सिंह ठाकुर साहब आकली,नरेश जजवानी पिपलिया मंडी एवं पदाधिकारियों ने श्री दीक्षित को स्मृति चिह्न एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। समारोह में नगर के गणमान्य नागरिकों, भाजपा कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय समाजसेवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन नरेश जजवानी ने किया एवं अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।