रतलामताल

नपं अध्यक्ष मुकेश परमार ने पेयजल स्रोतों में समर्पित किया प्रयागराज संगम का पवित्र जल

नपं अध्यक्ष मुकेश परमार ने पेयजल स्रोतों में समर्पित किया प्रयागराज संगम का पवित्र जल

 

ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा

144 वर्ष के बाद वर्ष 2025 में बने इस ऐतिहासिक संयोग पर तीर्थ के राजा प्रयागराज मे आयोजित महाकुंभ पर्व में स्नान करने बड़ी संख्या में नागरिक जा रहे हैं परंतु कई नागरिकगण जन सैलाब या किसी कारणवश प्रयागराज त्रिवेणी महाकुंभ में स्नान नहीं कर पाए हैं। दिनांक 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व भी आ रहा है जिस पर महाकुंभ के अंतिम अमृत स्नान का आयोजन भी होगा नगर के नागरिक भी अमृत स्नान का लाभ ले सकें इसके लिए पवित्र संगम का जल प्रयागराज से ताल तक नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार के द्वारा लाया गया था, जिसे आज दिनांक 24 फरवरी 2025 को जावरा रोड़ टंकी एवं 12 आंबा टंकी के संपवेल में प्रवाहित किया गया। जो महाशिवरात्रि पर सप्लाय होकर नागरिकों तक पहुंचेगा। इस अवसर पर अध्यक्ष मुकेश परमार, सभापति गोरधन पोरवाल, अनिल परमार, दिनेश माली, पार्षद मनीष भोला परमार, पवन मोदी, पंकज शुक्ला, आजाद मैव की उपस्थिति मे आयोजित कार्यक्रम मे नगर परिषद कार्यालय से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा कलश में जल भरकर कलश सर पर रखकर जावरा रोड़ टंकी पर लाकर विधिवत पूजन पाठ किया गया तत्पश्चात संपावेल में कलश से मन्त्रोंचार के साथ पवित्र जल प्रवाहित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम मे अध्यक्ष मुकेश परमार पार्षदगणों सहित महिला बाल विकास सुपरवाइजर श्रीमती मोनीका शुक्ला, उपयंत्री नरेश गोयल, जगदीप सिंह कुशवाह, शमशाउद्दीन खान, मुकेश पाटीदार, रवि दरकुनिया, मोहित शर्मा, एवं आंगनवाड़ी की बहने उपस्थित रहे। पूजन पं. सत्यनारायण चतुर्वेदी द्वारा संपन्न करवाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}
23:20