सुवासराकृषि दर्शनमंदसौर जिला
कृषि उपज मंडी सुवासरा में पुजा अर्चना कर फसल निलामी कार्य हुआ प्रारंभ, सचिव श्री जैन ने किसानों को माला पहनाकर किया स्वागत

कृषि उपज मंडी सुवासरा में पुजा अर्चना कर फसल निलामी कार्य हुआ प्रारंभ, सचिव श्री जैन ने किसानों को माला पहनाकर किया स्वागत
सुवासरा।कृषि उपज मंडी सुवासरा में 24 फरवरी सोमवार को प्रथम नीलामी कार्य भगवान हनुमान जी एवं गणेश जी की पूजा अर्चना आरती के बाद प्रारंभ किया गया। जिसमे प्रथम किसान ग्राम रोझाना के भारतसिंह का धनिया घोष विक्रय में 5399/- रु. प्रति क्विंटल में व्यापारी फर्म भुवान जी पुरालाल द्वारा ख़रीदा गया | मंडी सचिव विजय कुमार जैन द्वारा कृषक एवं व्यापारी का तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया |सचिव श्री जैन ने बताया कि आज फसल निलामी शुभारंभ में धनिया ऊँचे में 5800 रु. प्रति क्विंटल एवं सरसों (रायडा) 5556 रु. प्रति क्विंटल बिका | मंडी नीलामी में करिब 15 अनुज्ञप्तिधारी व्यापारी शामिल हुए | समस्त कृषक बंधुओ से अपील है की अपनी कृषि उपज मंडी प्रागंण सुवासरा में ही विक्रय करे एवं सही तौल, उचित मूल्य एवं नगद भुगतान प्राप्त करे | मंडी प्रागंण में प्रतिदिन नीलामी कार्य प्रथम प्रातः 11:30 बजे एवं द्वितीय नीलामी दोपहर 02:30 बजे से प्रारंभ की जाती है |



