हाइवे रोड पर अतिक्रमण से किसानों को मंडी में आने -जाने के लिए आ रही परेशानी

हाइवे पर ही अवैध तरीके से खाली करवा दी बालू रेत, सीमेन्ट ब्लॉक, सिंगोली पट्टियां
करोड़ो के विकास लेकिन किसानों को सुविधा नही
मल्हारगढ़(गोपाल मालेचा) नगर से दूर हाइवे पर बनी कृषि उपज मंडी मल्हारगढ़ जाने के लिए किसानों को जान हथेली पर लेकर जाना पड़ता है । प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने करोड़ो रुपयो की स्वीकृति कर कृषि उपज मंडी का निर्माण करवाया । करोड़ो रूपये की लागत से बनी मंडी जाने के लिए प्रशासन हाइवे पर क्रोसिंग भी नही दे पाया । नतीजा यह कि आये दिन हो रहे है हादसे । मल्हारगढ़ कृषि उपज मंडी में जाने के लिए या तो 3 किलोमीटर सुठोद जाकर वापस डेढ़ किलोमीटर कृषि मंडी में आना पड़ता है या डेढ़ किलोमीटर रोग साइड में होकर कृषि मंडी जाना पड़ता है । परेशान किसान समय और 4.5 किलोमीटर का फेर बचाने के लिए रोंग साइड से ही मंडी जाना पसंद करते है । मध्यप्रदेश रोड डेवलोपमेन्ट कॉर्पोरेशन ने कई खामियों के साथ हाइवे तो बना दिया लेकिन बाइक के चलने की 5 फिट की पट्टी का निर्माण नही किया । इस तरह 5 फिट हाइवे रोड को कम कर दिया गया । हाइवे के कर्मचारी अपनी 75 मिटर की जगह भी कब्जा नही कर पा रहे है । मल्हारगढ़ से मंडी की तरफ सांवलिया बिल्डिंग मटेरियल, अशोक पोरवाल(फरक्या) ने बालू रेत, सीमेंट ब्लॉक ओर सिंगोली पट्टियों का स्टॉक तक रोड पर खाली कर दिया है । न तो हाइवे पेट्रोलिंग के कर्मचारी अतिक्रमण हटवा पा रहे है और न ही कोई कार्यवाही कर पा रहे है । कृषि मंडी में जाने के लिए हजारों किसानों का आवागमन रोजाना होता है लेकिन हाइवे कर्मचारी अतिक्रमण हटाने में नाकाम रहे । हाइवे रोड पर किये गए अतिक्रमण से रोजाना एक्सीडेंट हो रहे है जिसकी ओर किसी का ध्यान नही है । कई किसानो ने मंडी प्रशासन ओर उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ओर स्थानीय नेताओं से गुहार लगाई लेकिन किसी भी जिम्मेदार ने किसानों की समस्या पर ध्यान नही दिया ।