शामगढ़मंदसौर जिला
माॅं महिषासुर मर्दिनी के स्वागत द्वार से हटाए गए बेनर व पोस्टर

माॅं महिषासुर मर्दिनी के स्वागत द्वार से हटाए गए बेनर व पोस्टर
शामगढ़। सब्जी मंडी चौराहे पर माॅं महिषासुर मर्दिनी के स्वागत द्वार पर कुछ समझदारों द्वारा बैनर पोस्टर लगा दिए गए थे जिनको हटाने के लिए नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती कविता नरेंद्र यादव से आग्रह किया गया।
इस पर संज्ञान लेकर इस समस्या का समाधान किया गया धन्यवाद नगर परिषद के अध्यक्षा श्रीमती कविता नरेंद्र यादव व धन्यवाद मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं कर्मचारीयों को पोस्टर हटाने पर अब यदि द्वार पर कोई पोस्टर बैनर लगाता है तो उसके ऊपर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए रसीद का नियम रखकर अधिक राशि की रसीद बना दी जाए जिससे कि दोबारा इस बात से सीख लेकर कोई भी व्यक्ति द्वारा द्वार पर पोस्टर ना लगाएगा और इसकी सुंदरता को खत्म ना करेंगा और ना ही यहां पर बैनर और पोस्टर लगाने के लिए सोचेगा।