
*श्री पटेल का नीमच विधानसभा क्षेत्र में 22 व 24 मई जन जागरण अभियान को लेकर दोरा कार्यक्रम*
—————————————-
*समरथ सेन*
*पालसोड़ा- मिशन 2023 संगठन सुदृष्टिकरण और जन जागरण अभियान को लेकर नीमच विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री नंदकिशोर पटेल 22 मई सोमवार एवं 24 मई बुधवार को नीमच विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में रहेंगे 22 मई को केलूखेड़ा 8:00 बजे हमेंरिया 9:00 बजे बामनिया 9:30 बजे मालिया 10:00 पिपलिया व्यास 10:30 बजे पालसोड़ा 11:30 बजे एवं 24 मई बुधवार को विशन्या 8:00 बजे दीपू खेड़ी 9:30 बजे देवीपुरा 10:00 बजे फतहनगर 10:30 जेतपुरा 11:00 गोपालगंज 11:30 बजे भंवरासा 12:00 जनता के बीच जाकर कांग्रेस वचन पत्र को लेकर जानेंगे जन अपेक्षाएं एवं जनता को बताएंगे मध्यप्रदेश में कांग्रेस जनता को देगी पांच बड़ी सौगातें लागू होगी पुरानी पेंशन योजना, किसानों का 200000 तक का कर्जा माफ होगा, गैस सिलेंडर मिलेगा ₹500 में,महिलाओं को मिलेंगे बिना शर्त हर महीने 15 सो रुपए ,100 यूनिट तक बिजली बिल माफ एवं 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ, साथ ही जन अपेक्षाओं को मध्य प्रदेश कांग्रेश कमेटी तक पहुंचाया जाएगा*