
व्यावसायिक एवं प्रशासनिक कौशल के विकास हेतु छात्र -छात्राओं को विभिन्न स्थानों का भ्रमण करवाया गया
ताल ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा
जनपद शिक्षा केंद्र आलोट के निर्देशानुसार जन शिक्षा केंद्र शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंथ पिपलोदा तीनों क्लस्टरों का एक दिवसीय व्यावसायिक एवं प्रशासनिक कौशल का विकास करने तथा विशेषज्ञों के व्याख्यान तथा उनसे संवाद करने के उद्देश्य से छात्रों को विभिन्न स्थानों का भ्रमण कराया गया | सर्वप्रथम छात्रों ने पुलिस थाना ताल में जाकर पुलिस की प्रशासन व्यवस्था तथा कानून की विभिन्न धाराओं के बारे में जाना तथा बच्चों ने थाना प्रभारी पतिराम दावरे से संवाद किया तथा कानून के विषय में जाना | भ्रमण के दूसरे पड़ाव में शंकर लाल प्रजापत की पाईप फैक्ट्री मारुति कंस्ट्रक्शन पर जाकर पाइप निर्माण की कार्य विधि एवं उसमें लगने वाली सामग्री तथा उपयोग में आने वाली मशीनों को देखा समझा तथा अपनी डायरी में नोट किया। जन शिक्षक परसराम कापड़िया ने बच्चों को फैक्ट्री के सभी भागों का भ्रमण कराकर कार्य विधि को विस्तृत से समझाया | उसके बाद सभी छात्रों ने मुकेश प्रजापत की ईट के भट्टों का भ्रमण करवाया व ईंटों में लगने वाली सामग्री व निर्माण विधि को विस्तृत से समझाया |भ्रमण के तीसरे पड़ाव में सभी छात्रों ने संजय निकुंज नर्सरी पहुंचकर वहां पर पौधों के विभिन्न प्रकारों के बारे में तथा बागवानी के क्षेत्र में रोजगार के असीम अवसरों के बारे में जाना | भ्रमण के अंत में छात्रों ने क्षेत्र के धार्मिक व ऐतिहासिक मंदिर मनुनिया महादेव के दर्शन कर मंदिर के इतिहास तथा चमत्कार के बारे में मंदिर पुजारी गोपाल शर्मा से जानकारी प्राप्त की ओर वहां लगे मेले में घूम कर मेले का आनंद लिया। सभी बच्चों को भोजन कराया गया तथा यात्रा कार्यक्रम का समापन किया गया।
बच्चों के सहयोग हेतु जन शिक्षक राजेश कुमावत, परसराम कापड़िया, मनीष हाड़ा, दिनेश पांचाल, अशोक शर्मा, भेरुलाल परमार तथा सहयोगी शिक्षक संजय गुप्ता, दशरथ सिंह डोडिया, विक्रम राठौर, शिक्षिका भूली प्रजापत, कीर्ति बाला पेजवाल, दीपिका पिलोदिया उपस्थित रहे | उक्त जानकारी शिक्षक संजय गुप्ता द्वारा दी गई।