नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 23 फरवरी 2025 रविवार

////////////////////////////////

नीमच जिले के प्रगतिशील किसानों का राज्य के बाहर सात दिवसीय भ्रमण दल रवाना

नीमच 22 फरवरी 2025, जिले में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के तहत सात दिवसीय राज्य के बाहर भ्रमण दल को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह चौहान ने शनिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस भ्रमण का उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि तकनीको की जानकारी देना और नवीनतम शोध व नवाचारों की जानकारी देना है।

सहायक संचालक कृषि नीमच श्री रमेश चंद्र चौहान ने बताया, कि ने बताया कि किसान भ्रमण के दौरान प्राप्त ज्ञान को अपने गांव में साझा करेंगे, ताकि जिले के अन्य किसान भी इन आधुनिक तकनीको को अपना कर अपनी कृषि आय को बढ़ा सके। यह दल गुना, ग्वालियर, मथुरा, जयपुर, अजमेर एवं भीलवाड़ा आदि विभिन्न कृषि अनुसंधान केन्द्रों, पशुपालन एवं डेयरी संस्थानों का दौरा करेंगा। भ्रमण के दौरान किसान वैज्ञानिकों और कृषि विशेषज्ञों से संवाद कर नवीनतम कृषि तकनीको की जानकारी प्राप्त करेंगे।

===================

जमुनिया कला में निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर संपन्न

117 रोगियों ने लिया लाभ

नीमच 22 फरवरी 2025 “आयुष्मान आरोग्य मंदिर जमुनिया कला आयुष विभाग” नीमच द्वारा जिला आयुष अधिकारी डॉ.आशीष बोरना के निर्देशन में निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर, शनिवार को ग्राम पंचायत जमुनिया कला में आयोजित किया गया, जिसमें आमवात, संधिवात, वातरोग, उदररोग, विबन्ध, श्वास, कास, प्रतिशयाय, रक्ताल्पता, मधुमेह, स्त्रीरोग, रक्तचाप, अर्श आदि बीमारियों की जांच कर निशुल्क औषधी वितरित की गई। शिविर में बीपी की निशुल्क जांच कर उन्हे स्वस्थ रहने हेतु आवश्यक परामर्श के साथ योग एवं प्राणायाम कराया गया। शिविर में कुल 117 रोगियों द्वारा स्वास्थ्य लाभ लिया गया।

शिविर में किसानों को निशुल्क आंवला के पौधे वितरित किए गए। शिविर में डा.बादर सिंह वास्केल, डॉ.पंकज कुमार पाटीदार, डा.दीपिका पाटीदार, श्री कानसिंह राणावत, श्री आजाद मंसूरी, श्रीमती भावना बैरागी, श्री यतेंद्र राजावत, श्री शैलेंद्र पाटीदार, श्री विनीत सोनी, श्री हेमंत व्यास, श्री जगदीश इरवार, श्रीआनंद शर्मा, श्रीमती श्वेता जोशी आदि आयुष स्टाफ द्वारा सेवाएं दी गई । ग्राम की आशा कार्यकर्ता, आगनवाड़ी कार्यकर्ता, एवं सहायिका द्वारा शिविर में आवश्यक सहयोग दिया गया।

==============

हजरत ईमली वाले बाबा के उर्स के मौके पर लंगर का आयोजन
नीमच- हर साल की तरह इस साल भी बड़ी शान ओ शोकत के साथ पटेल प्लाजा के सामने स्थित हजरत ईमली वाले बाबा रह. अले. का उर्स मुबारक मनाया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए सदर जाकिर भाई कुरैशी ने बताया की इस मौके पर आज रविवार को शाम 7 बजे लंगर का आयोजन रखा गया है। शाम 4 बजे चादर शरीफ नून भाई, मकसूद भाई की तरफ से बाबा साहब के आस्तानें पर पहुंचकर चादर पेश की जाएगी। तथा रात्री 9 बजे से कव्वाली(महफिले समा) का प्रोग्राम होगा,जिसमे स्थानीय अकरम उमर कव्वाल पार्टी द्वारा सुफियाना कलाम पेश करेंगे । रात 10 बजे से रंग व कुल की रस्म अदायगी होगी।
=========

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}