शा.प्रा.वि. लसुड़ी में कक्षा 5वीं के छात्रों का विदाई समारोह आयोजित हुआ

शा.प्रा.वि. लसुड़ी में कक्षा 5वीं के छात्रों का विदाई समारोह आयोजित हुआ
मन्दसौर। शासकीय प्राथमिक विद्यालय लसुड़ी में कक्षा पांचवी के छात्रों का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएमसी अध्यक्ष श्रीरामबिलास धाकड़ ,मुख्य अतिथि जनशिक्षक श्री रामचंद्र लोहार एवं ,विशेष अतिथि मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ब्लॉक मंदसौर अध्यक्ष श्री रघुवीरसिंह सिसोदिया एवं ग्राम बड़वन से पधारे त्रिशूल ग्रुप के सभी सदस्य अतिथिगण श्री गोपाल धाकड़, श्री मुकेश धाकड़, श्री विनोद धाकड़, श्री नागेश्वर धाकड़, श्री शांतिलाल पटेल, श्री शांतिलाल धाकड़ ,श्री प्रहलाद धाकड़ ,श्री देवेंद्र धाकड़ प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर बड़वन की गरिमामय उपस्थिति में सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन अर्चन अतिथियों द्वारा किया गया साथ ही अतिथि गण द्वारा कक्षा पांचवी के बच्चों का स्वागत किया गया। त्रिशूल ग्रुप बड़वन के सभी सदस्यों की ओर से शाला में दर्ज सभी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। लसुड़ी में कक्षा पांचवी के छात्रों का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रामगोपाल सालित्रा द्वारा किया और आभार प्रदर्शन विद्यालय प्रमुख श्रीमती मुन्नी दडिंग किया गया।