इज्तिमाई शादी सम्मेलन कमेटी की बैठक सम्पन्न, कमेटी के अध्यक्ष इमरान मेव मीनाक्षी बनाये गये

/////////////////////////////////
13 अप्रैल को आयोजित होगा 23वां मेव इज्तिमाई शादी सम्मेलन, 15 जोड़ों का हुआ पंजीयन
मन्दसौर। मेव वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित होने वाले लगातार 23वां मेव इज्तिमाई शादी सम्मेलन हेतु सम्मेलन कमेटी की एक जनरल मीटिंग सोनगरी दरगाह हजरत गेबशाह बाबा के आस्ताने पर मेव वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष असगर खां मेव की अध्यक्षता एवं हाजी मम्मू खां नई फतेहगढ़ की सदारत में आयोजित हुई।
बैठक में मेव वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष असगर खां मेव ने बताया कि 13 अप्रैल 2025, इतवार को मुकाम दरगाह गैब शाह वली सोनगरी जिला मंदसौर पर 23वां मेव इज्तिमाई शाही सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसके लिये दूल्हा-दूल्हन के पंजीयन शुरू हो गये है। अभी तक 15 जोड़ों के पंजीयन हो चुके है।
बैठक में जिसमें पिछले सम्मेलन का हिसाब -किताब रखा गया एवं आगामी सम्मेलन को सफल बनाने हेतु विस्तृत से चर्चा व मशवरा किया गया।
म.प्र. मुस्लिम मेव सामाजिक संगठन के अध्यक्ष असगर खां मेव की मौजूदगी में मंदसौर मुस्लिम मेव सामाजिक संगठन जिलाध्यक्ष इमरान भाई उर्फ भूरू आईफा ने अपनी टीम का गठन किया।
बैठक में आगामी सम्मेलन के सदर मोहम्मद इमरान मेव मीनाक्षी बस मदारपुरा को शादी सम्मेलन कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया। मेव समाज के जिम्मेदारों द्वारा समाज में शिक्षा (तालीम) को लेकर जोर दिया गया। मन्दसौर जिले भर से आए सभी वरिष्ठ मेव समाजजनों का इस्तक़बाल किया गया।
बैठक में मेव वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष असगर खां मेव एवं शादी सम्मेलन कमेटी के अध्यक्ष मो. इमरान मेव ने बताया कि समिति का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक जोड़े इज्तिमाई शादी सम्मेलन का रजिस्ट्रेशन किया जाये। इसके लिये सम्मेलन का प्रचार प्रसार किया जा रहा है एवं सभी मुस्लिम बिरादरी से सम्पर्क किया जा रहा है। तमाम अवाम से गुजारिश है कि शादी सम्मेलन हेतु रजिस्ट्रेशन हो रहे है। अपने बालिग लड़के-लड़कियों जिनमें लड़के की उम्र 21 साल व लड़की उम्र 18 साल है वह अपने बच्चे-बच्चियों का रजिस्ट्रेशन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सम्मेलन के आफीस मयुर मीनाक्षी ट्रेवल्स, फिरदोस मस्जिद के नीचे, शुक्ला चौक, नयापुरा रोड़, मंदसौर पर करवा सकते है। रजिस्ट्रेशन और अधिक जानकारी के लिये मोबाईल नं. असगर खां मेव मो.नं. 9826280421, सईद खां खेड़ेवाले मो.नं. 7999494477, इमरान मेव मीनाक्षी मो.नं. 7000922044, इमरान भाई आईफा मो.नं. 7974871824, अजहर हयात मल्हारगढ़ मो.नं. 9425108556, मोहम्मद शरीफ मल्हारगढ़ मो.नं. 9407179944, असलम खां सदर मो.नं. 9926036422, मोबीन खां जावरा मो.नं. 9826362207, पर सम्पर्क कर सकते है। उक्त जानकारी मेव वेलफेयर सोसायटी के सेकेट्री सईद खां खेड़ेवाले ने दी।