समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 20 फरवरी 2025 गुरुवार

/////////////////////////////////
जिला स्तरीय मेला प्रदर्शनी का शुभारंभ 20 फरवरी को
रतलाम 19 फरवरी 2025/ मध्यप्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड भोपाल की जिला स्तरीय मेला एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ 20 फरवरी को दोपहर 2:30 बजे रोटरी हॉल रतलाम में होगा विधायक ग्रामीण श्री मथुरालाल डामर शुभारंभ करेंगे।20 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित होने वाली जिला स्तरीय मेला प्रदर्शनी में खादी के वस्त्र परिधान एवं विंध्य वैली उत्पादों का प्रदर्शन सह विक्रय किया जाएगा। इस दौरान खादी के वस्त्रों तथा विंध्य वैली उत्पादों पर 20 + 10 प्रतिशत की विशेष छूट प्रदान की जाएगी।
=================
जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 27 फरवरी को
रतलाम 19 फरवरी 2025/ जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 27 फरवरी को प्रातः 11.30 बजे जिला पंचायत सभागृह में आयोजित की गई है।
================
मुरूम के अवैध परिवहन पर कार्यवाही
रतलाम 19 फरवरी 2025/ प्रमुख सचिव खनिज विभाग भोपाल के आदेश तथा कलेक्टर रतलाम श्री राजेश बाथम के आदेशानुसार खनिज अधिकारी सुश्री आकांक्षा पटेल के निर्देशन में लगातार कार्यवाही करते हुए 17 फरवरी को 2 ट्रैक्टर ट्रॉली तथा 1 डंफर जप्त किया गया तथा 19 फरवरी को खनिज निरीक्षक शंकर कनेश के द्वारा ग्राम अमलेटा से मिट्टी मुरूम अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते हुए 1 जेसीबी और 2 ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त कर होमगार्ड लाईन की अभिरक्षा में तथा खनिज निरीक्षक देवेंद्र चीडार द्वारा 1 डंफर मुरूम अवैध परिवहन करते हुए बरोठ माता मंदिर बिबडोद से जप्त कर दीनदयाल नगर थाने की अभिरक्षा में रखा गया।
===================
प्रदेश के युवाओं को रोजगार-स्वरोजगार से जोड़ने के लिए राज्य सरकार संकल्पित: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव हायर सेकेण्डरी प्रावीण्य सूची में आए विद्यार्थियों के खाते में 21 फरवरी को करेंगे लैपटॉप राशि का अंतरण
रतलाम 19 फरवरी 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश के शासकीय स्कूलों की हायर सेकेंड्री बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के बैंक खाते में शुक्रवार 21 फरवरी को सिंगल क्लिक के माध्यम से लैपटॉप की राशि अंतरित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के छात्र-छात्राओं को लैपटॉप के लिए 25-25 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। लैपटॉप विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा और केरियर के अन्य लक्ष्यों की प्राप्ति में सहायक होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मीडिया को जारी संदेश के माध्यम से मेधावी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उच्च शिक्षा और कौशल उन्नयन के माध्यम से प्रदेश के होनहार युवाओं को आगे बढ़ने के लिए राज्य सरकार हरसंभव सहयोग प्रदान कर रही है। प्रदेश के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह संकल्पित है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प के अनुक्रम में प्रदेश में हर स्तर पर युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में कार्य कर रही है। कई सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि विकसित मध्यप्रदेश के संकल्प को साकार करने के लिये प्रदेश में विकास का कारवां निरंतर चलता रहेगा।