
प्रीतेश तिवारी उत्तरप्रदेश दौरे पर जल्द ही भाग लेंगे भव्य महाकुंभ में
सिलचर, असम
असम के यशस्वी सामाजिक कार्यकर्ता तथा युवाओं के चहेते प्रीतेश तिवारी महाकुंभ दौरे पर हैं।
उन्होंने बताया कि यह दौरा न केवल महाकुंभ के लिए है, बल्कि उत्तरप्रदेश की सांस्कृतिक विरासतों का भी दौरा करने के लिए है।
प्रीतेश तिवारी ने कहा, “महाकुंभ में स्नान करने के साथ-साथ हम सभी का यह कर्तव्य बनता है कि हम यूपी सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन करें।”
इस दौरान, प्रीतेश युवाओं से मिलकर उनसे युवा विकास तथा कौशल विकास पर चर्चा करेंगे।
इसके अलावा, उत्तरप्रदेश टूरिज्म के उन्नति हेतु यूपी समिति से मिलकर फाउंडेशन के टूरिज्म विभाग द्वारा चलाया जा रहा “व्यू ऑफ प्रयागराज” तथा “व्यू ऑफ उत्तरप्रदेश” पर भी चर्चा करेंगे।
इसके अतिरिक्त, यूबा कौशल विकाश हेतु सीकेएनकेएच डिजिटल लिटरेसी मिशन पर युवाओं से चर्चा करना एक अहम विषय रहेगा।
तथा भारत की प्राचीन भाषा संस्कृत के विकाश हेतु “मिशन सीकेएनकेएच संस्कृत से संस्कृति तक” प्रोजेक्ट से बच्चों को जोड़ना भी एक मुख्य विषय रहेगा।
इस दौरान प्रीतेश तिवारी समस्त देशवासियों को शुभ कामनाएं देते हुए, सभी के प्यार और आशीर्वाद की कामना की।