प्रोजेक्ट प्रकाश के तहत ब्लॉक संसाधन केंद्र सहजनवा पर 57 छात्रों की हुई निशुल्क आंखों की जांच

प्रोजेक्ट प्रकाश के तहत ब्लॉक संसाधन केंद्र सहजनवा पर 57 छात्रों की हुई निशुल्क आंखों की जांच
सहजनवा गोरखपुर।पाली क्षेत्र के पिपरौली में शिक्षा विभाग की ओर से 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों की आंखों का निशुल्क जांच कराई गई इसे लेकर सहजनवा बीआरसी पर लगाया गया इसमें 57 बच्चों ने आंखों की जांच करवाई इसमें 30 बच्चे सहजनवा 31 बच्चे पाली 41 बच्चे पिपरौली की उपस्थिति रहे इस मौके पर सहजनवा खंड शिक्षा अधिकारी महोदय श्री यज्ञ नारायण वर्मा जी द्वारा बच्चों का मनोबल बढ़ाएं प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष श्री महेश कुमार शुक्ला जी का और ब्लॉक में कार्य सभी स्पेशल एजुकेटर का साथ में ब्लॉक में कार्यरत समस्त अध्यापकों का विशेष सहयोग रहा इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु स्पेशल एजुकेटर श्री जयकिशन अनूप पाठक माधव प्रसाद सुमित कुमार विष्णु देव सुनील कुमार सिद्धांति मिश्रा भीमसागर अश्विनी कुमार आदि मौजूद रहे।
दिल्ली से आए डॉक्टर श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल का विशेष सहयोग रहा उनको यहां के स्पेशल एजुकेटर और खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया