रतलामपिपलोदा

परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने दो विद्यार्थियों को स्कूटी की चाबियां प्रदान कर किया सम्मानित

रिपोर्टर जितेन्द्र सिह चंद्रावत जड़वासा

 

परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने दो विद्यार्थियों को स्कूटी की चाबियां प्रदान कर किया सम्मानित

 

पिपलौदा। नगर के सी.एम.राइज विद्यालय में हायर सेकेण्‍डरी स्‍कूल परीक्षा में सर्वोच्‍च अंक प्राप्‍त करने 2 विद्यार्थियों को जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्‍कूटी प्रदान की गई। विद्यालय में सर्वोच्‍च अंक प्राप्‍त करने वाली छात्रा हिमांशी पोरवाल तथा रेहान शेख को नगर परिषद अध्‍यक्ष श्रीमती उपमा पटेल, भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल अध्‍यक्ष मुकेश मोगरा, युवा मोर्चा के मंडल अध्‍यक्ष प्रफुल्‍ल जैन, सहायक संचालक शिक्षा अभिषेक यादव ने स्‍कूटी की चाबियां प्रदान कर सम्‍मानित किया। विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार शर्मा ने बताया कि शासन की योजना के अनुसार हायर सेकेण्‍डरी स्‍कूल परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्‍त करने वाले 2 विद्यार्थियों को स्‍कूटी तथा 11 छात्र-छात्राओं को लेपटॉप स्‍वीकृत किए गए हैं। निर्धारित प्रक्रियाओं की पूर्ति के बाद छात्र-छात्राओं को स्‍कूटी प्रदान की गई है। गत सत्र में विद्यालय की छात्रा हिमांशी पोरवाल ने जिले की मेरिट सूची में स्‍थान प्राप्‍त किया था।

 

नगर परिषद अध्‍यक्ष श्रीमती पटेल ने कहा कि शासन की इस प्रकार की योजनाओं से विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति रूचि तथा प्रोत्‍साहन मिलता है। श्री मोगरा ने कहा कि म.प्र. सरकार ने शासकीय स्‍कूलों में विद्यार्थियों में प्रतियोगी भावना पैदा करने के लिए जो प्रोत्‍साहन योजनाएं चला रही है, इससे विद्यार्थियों का भविष्‍य सुधरेगा। युवा मोर्चा के प्रफुल्‍ल जैन ने विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए विद्यार्थियों की शिक्षा के प्रति समर्पित शिक्षकों बधाई दी। सहायक संचालक श्री यादव ने कहा कि विद्यार्थियों को संस्‍कारों के साथ मानक स्‍तर की शिक्षा प्रदान कर उच्‍च अंक अर्जित करने में विद्या‍लय के शिक्षकों की महती भूमिका है। कार्यक्रम में विद्यालय के डॉ.मनीषा टैगोर, डॉ.दीपिका शर्मा, धर्मेन्‍द्र पाटीदार, सुदर्शन पालीवाल, अशोक सोलंकी, अनामिका देराश्री, प्रिंस जगरिया, इसरार शेख, रवि शर्मा, जितेन्‍द्र पाटीदार, आरती श्रीवास्‍तव, पूजा सूयवंशी, सोनाली जैन, अक्षिता वैराडि़या, पवन लौधा, नितेश कुमावत, लक्ष्‍मीनारायण वसीठा, डी.सी.कुमावत, उर्मिला चौहान आदि उपस्थि‍त थे। कार्यक्रम का संचालन संजय भट्ट ने किया तथा आभार रितेश सुराणा ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}