चिकित्सा महाविद्यालय जिला अस्पताल के इतिहास में पहली बार एक जटिल रिकंस्ट्रक्शन सर्जरी

चिकित्सा महाविद्यालय जिला अस्पताल के इतिहास में पहली बार एक जटिल रिकंस्ट्रक्शन सर्जरी

25 वर्षीय महिला पायलॉनिडल साइनस नाम की बीमारी से 1 वर्ष से परेशान थी। कई जगह इलाज करवाने के बाद बीमारी मै कोई राहत न पाते हुए मरीज ने सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबंधित इंदिरा गांधी चिकित्सालय के डॉक्टरों पे भरोसा जताया। जहां जांच के उपरांत मरीज को ऑपरेशन की सलाह दी गई। इस ऑपरेशन जिसका नाम लिंबर्ग फ्लैप रिकंस्ट्रक्शन सर्जरी है, के लिए काफी सारे सामान की आवश्यकता होती है जिसकी व्यवस्था सर्जरी विभाग द्वारा स्वयं करी गई। ऑपरेशन के बाद मरीज अब स्वस्थ है एवं ऑपरेशन मै शामिल डॉक्टर्स, डॉ ईशांत कुमार चौरसिया सह प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, डॉ सिद्धार्थ शिंदे सर्जिकल स्पेशलिस्ट,डॉ अजय पाटीदार सहायक प्राध्यापक एवं बेहोशी विभाग के स्पेशलिस्ट डॉ डीके पिपल एवं डॉ पीसी आर्य को धन्यवाद जताती है। ज्ञात हो कि इस तरह के ऑपरेशन मै प्राइवेट अस्पतालों में एक से डेढ़ लाख का खर्चा आता है , परंतु इस मरीज का ऑपरेशन जिला चिकित्सालय में निशुल्क हो गया।