ड्राइवर को नींद की झपकी लगने के कारण बस पलटी खाई

ड्राइवर को नींद की झपकी लगने के कारण बस पलटी खाई
शामगढ़ -रात्रि 3:30 बजे करीब प्रयागराज से गुजरात जा रही कुरावन 8 लाईन के यहां पलटी कुछ लोग हुए घायल। शामगढ़ के नजदीक एक्सप्रेस वे8लाईन रोड पर कुरावन के करीब प्रयागराज से आ रही बस जो की कुंभ मेले से गुजरात जा रही थी की रात्रि के 3:30 बजे के करीब ड्राइवर को नींद की झपकी लगने के कारण बस पलटी खा गई बस में 50 के करीब यात्री सवार थे और गहरी नींद में सो रहे थे
अचानक ड्राइवर को नींद की झपकी लगने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलटी खा गई यह तो घणी मत रही की बस में कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई और कुछ यात्रियों को मामूली चोट लगी सभी घायलों को गरोठ के हॉस्पिटल इलाज हेतु ले जाया गया जहां पर उनका इलाज जारी है यह सभी लोग प्रयागराज कुंभ मेले से दर्शन कर गुजरात जा रहे थे इस8 लाईन एक्सप्रेसवे रोड पर कुरावन से हरिपुरा के बीच की यह दूसरी घटना है तो वहीं तीसरी घटना हरिपुरा से थोड़ी दूरी पर जमुनिया के यहां दो दिन पूर्व हुई थी