बेटिया ही मां दुर्गा मां लक्ष्मी एवं मां सरस्वती है बेटियों का हमेशा सम्मान करें

बेटिया ही मां दुर्गा मां लक्ष्मी एवं मां सरस्वती है बेटियों का हमेशा सम्मान करें
पंकज बैरागी
सुवासरा – शासकीय माध्यमिक विद्यालय ढाबला देवल विकासखंड सीतामऊ में सत्र 2019-20 में कक्षा आठवीं उत्तीर्ण कर कक्षा सत्र 2023-24 में 12वीं तक अपना अध्यापन कार्य जारी रखकर कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने वाली 9वी बालक बालिकाओं को शाला प्रबंधन समिति माध्यमिक विद्यालय ढाबलादेवल द्वारा गायत्री परिवार मंदसौर के जिला अध्यक्ष श्री मोहनलाल जी जोशी एवं गायत्री परिवार समिति शामगढ़ के मुख्य अतिथि श्री हरि बल्लभ जी पोरवाल, श्री राजू भाई विश्वकर्मा NMOPS शामगढ़, के ब्लॉक अध्यक्ष श्री प्रहलाद जी यादव, श्री नंदादासजी बैरागी, के मुख्य अथिति में माध्यमिक विद्यालय ढाबला देवल के समस्त स्टाफ की उपस्थिति में, प्रत्येक बालक बालिकाओं को 251 रुपए की नगद प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कक्षा 12वीं उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के द्वारा अपने विचार व्यक्त कर समस्त अध्यनरत छात्र-छात्राओं को जीवन में अपनी पढ़ाई को आगे जारी रखने एवं जीवन में कुछ बनने का संदेश दिया। विद्यालय परिवार के द्वारा कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए प्रतिवर्ष उपरोक्त प्रोत्साहन राशि को जारी रखने का संदेश दिया। इसी के साथ-साथ कक्षा आठवीं के छात्र-छात्राओं को विदाई दी।