
विद्यार्थियों का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया
रिपोर्टर,, हेमंत सिंह देवड़ा
रानीगांव- देवड़ा कोचिंग क्लासेस रानीगांव से जवाहर नवोदय विद्यालय में चयनित छात्र छात्राओं ओर बोर्ड परीक्षा क्लास प्रथम उत्तीर्ण विद्यार्थियों का प्रशंसा पत्र ओर शिल्ड देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में सम्मिलित अतिथि ज्ञान सागर हायर सेकेंडरी स्कूल मावता प्रधानाचार्य विजय कुमार सोनी,शिक्षक विक्रम सिंह राठौड़,पूर्व उपसरपंच शंकरलाल कुमावत,समाज सेवक बापूलाल पाटीदार, पत्रकार प्रहलाद पंवार,समाज सेवक कमल किशोर का कोचिंग संचालक जसवंत सिंह देवड़ा द्वारा माला पहनाकर अतिथि सम्मान स्वागत किया गया।
नवोदय चयनित प्रियंका पंवार रानीगांव,गायत्री परमार रानीगांव, काव्यांश सूर्यवंशी रानीगांव, नोमेंश सेन बछोड़िया ,शुभम पाटीदार रानीगांव,दिव्या बारोंड रानीगांव और 8 वी टॉपर्स चेतनदास बैरागी, मिनाक्षी जोशी,ममता पाटीदार,और 5 वी टॉपर्स हिमांशी पंवार और अन्य विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। अतिथियों द्वारा कोचिंग सेंटर की सराहना करते हुए चयनित विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन निलेश पाटीदार ने किया और आभार सोमिल सिंह ने माना।