ट्रैक्टर से चलने वाली स्प्रे मशीन के टैंकर को पानी से भर कर तैनात रखे,चूंकि गेहूं की फ़सल भी सूखने के लिए तैयार है

ट्रैक्टर से चलने वाली स्प्रे मशीन के टैंकर को पानी से भर कर तैनात रखे,चूंकि गेहूं की फ़सल भी सूखने के लिए तैयार है
प्रत्येक गांव में दवाई स्प्रे मशीन 5 ,6 तो रहती ही है। यह मशीन सिर्फ दवाई छीटने के लिए ही नहीं बनी है अपितु गेहूं में आग लगने की परीस्थिति में भी इसका उपयोग किसान बंधुओ को पानी की बौछार करने में करना चाहिए। प्रत्येक गांव में तो इस प्रकार की घटना नहीं होती है लेकिन अनहोनी कह कर नही आती है।
जिस प्रकार भारत देश की रक्षा करने के लिए इस देश के जवान सीमा पर तैनात रहते हैं उसी प्रकार किसान बंधुओ को भी प्रत्येक गांव की फ़सल को आग लगने की स्थिति में फसल की रक्षा करने के लिए तैनात रहना चाहिए । बहुत मेहनत से कमाई हुई फसलों को आग से जलते हुए हम देखते आए हैं और जागरूक नहीं हुए तो आगे भी देखते रहेगें।
ये स्प्रे मशीन काफी हद तक आग पर काबू पा सकती है । ये बड़ा ना सही लेकिन छोटा फायर ब्रिगेट का कार्य तो कर सकती है और आग पर काबू भी पा सकती है। ये प्रत्येक गांव का फायर ब्रिगेड है। एक तहसील स्तर पर सिर्फ एक ही फायर ब्रिगेड रहता हैं और यदि तय समय में दो जगह आग की घटना हो गई तो फिर क्या दृस्य होगा ये चिंतन भी गांव के गणमान्य नागरिक किसान बंधुओ को करना चाहिए और इस स्प्रे मशीन को पानी से भर कर बिल्कुल तैनात रखना चाहिए ताकि हम किसी की मदत करके इंसान के रूप में भगवान बन सकें ।।