कार्रवाईनीमचमध्यप्रदेश
बामनबर्डी के पंचायत सचिव श्री मदनलाल निलम्बित

नीमच 5 जुलाई 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन व्दारा गुरूवार को ग्राम बामनबर्डी का निरीक्षण
किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत में जन्म, मृत्यु पंजी संधारित नहीं की जाना,
पेयजल की की समुचित व्यवस्था नहीं होने के साथ ही अन्य अनियमितताएं पाई जाने के
फलस्वरूप ग्राम पंचायत बामनबर्डी के सचिव श्री मदनलाल जटिया को म.प्र.पंचायत सेवा
(अनुशासन तथा अपील) नियम-1999 के भाग-दो अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया
जाकर, उनका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत नीमच नियत किया गया है। निलंबन अवधि
में इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद
व्दारा जारी उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।